EPFO Update : कर्मचारियों की लगी लॉटरी, खाते में सरकार डालेगी 56700 रुपए, चेक करें अपडेट
HR Breaking News : नई दिल्ली : इससे पहले वित्त वर्ष 2019-2 में ब्याज दर 8,5 फीसदी थी, माना जा रहा है कि पीएफ काटने वाला ईपीएफओ 30 अगस्त तक किसी भी दिन ब्याज का पैसा खाते में रख सकता है, यही वजह है कि इसमें काफी पैसा है।
खाताधारकों के चेहरे पर खुशी EPFO ने खातों में ब्याज का पैसा ट्रांसफर करने की तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा खूब किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : Share Market : Tata की ये कंपनी टुकड़ों में बांटेगी अपने शेयर, पढ़िए विस्तृत रिपोर्ट
अकाउंट में क्रेडिट होंगे इतने हजार
केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद ईपीएफओ अब पीएफ कर्मचारियों के खातों में ब्याज का पैसा भेजने जा रहा है. घोषणा के अनुसार आपसे कुल राशि पर 8.1 प्रतिशत ब्याज लिया जाएगा। तदनुसार, यदि आपके खाते में 7 लाख रुपये पड़े हैं, तो 56,000 रुपये ब्याज के रूप में दिए जाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें : IPO के बाद भी निवेशकों की बल्ले-बल्ले कर रहा है ये शेयर
ब्याज के पैसे ऐसे करें चेक
अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले epfindia.gov.in पर जाना होगा।
उसके बाद, आपको ‘अपना ईपीएफ बैलेंस जानने के लिए यहां क्लिक करें’ विकल्प पर क्लिक करना होगा।
उसके बाद आपको रीडायरेक्ट लिंक के जरिए epfoservices.in/epfo/ के पेज पर जाना होगा।
उसके बाद, आपको ‘सदस्य शेष जानकारी’ विकल्प पर क्लिक करना होगा।
उसके बाद आपको यहां अपना पीएफ अकाउंट नंबर और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा।
उसके बाद आपको अपने राज्य का चयन करना है और अपने राज्य में ईपीएफओ कार्यालय की वेबसाइट लिंक पर क्लिक करना है।
उसके बाद, आपको ‘सबमिट’ विकल्प पर क्लिक करना होगा।