Indian Railways : रेलवे ने कई नियमों में किया बदलाव! यात्रियों को मिली से धाकड़ सुविधा

रेलवे ने अपने कई Rules में बदलाव कर दिया है। जिसमें कई Rules तो ऐसे है जिनसे यात्रियों को बहुत फायदा होगा। यात्रियों के लिए जबरदस्त Facility भी दी गई है। आईए जानते हैं Railway ने Rules में क्या किए बदलाव।
 

HR Breaking News : नई दिल्ली : Indian Railways Food Facility: आईआरसीटीसी की तरफ से शुरू की गई नई सुविधा के तहत आप यात्रा के दौरान whatsapp पर खाना Order कर सकते हैं।

इसके लिए IRCTC की food delivery service जूप और जियो हैप्टिक ने करार किया है। IRCTC Food Delivery Facility: भारतीय रेलवे (Indian Railways) और  इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की तरफ से यात्री सुविधा पर लगातार काम किया जाता रहता है।


Read Also : Railway Offer : दो दिन शिरडी घुमाएगा IRCTC, रहने-खाने का नहीं खर्च करना पड़ेगा पैसा


सफर में होगी ज्यादा राहत


पिछले कुछ महीनों में रेलवे और IRCTC ने कई नियमों में बदलाव किया है, जिससे यात्र‍ियों को सफर के दौरान ज्‍यादा आसानी होती है। एक बार फिर आईआरसीटीसी (IRCTC) ने यात्र‍ियों के लिए नई सुविधा शुरू की है। इस Service के शुरू होने का फायदा Train में यात्रा करने वाले हर यात्री को मिलेगी।


Read Also : School Holiday List : इस महीने बच्चों की मौज! 15 दिन बंद रहेंगे सकूल, देख लें लिस्ट

Online ऑर्डर होगा खाना


जी हां, नई सुविधा के तहत आप रेल में यात्रा करते समय whatsapp से खाना Order कर सकेंगे. IRCTC की फूड डिलीवरी सर्विस जूप (Zoop) और जियो हैप्टिक ने मिलकर यह Servic शुरू की है. अभी इस सुव‍िधा को देशभर के 100 से ज्‍यादा स्टेशन पर शुरू किया गया है. यात्र‍ियों की तरफ से म‍िलने वाले र‍िस्‍पांस के आधार पर इस Facility को दूसरे स्‍टेशनों पर भी शुरू क‍िया जाएगा।


रियल टाइम tracking की भी सुविधा


ट्रेन में यात्रा करने के दौरान आप whatsapp चैटबोट से मैसेज करके खाना Order कर सकते हैं. खाने का Order करने के लिए यात्री को PNR की जरूरत होगी।
 PNR के साथ Order करने पर आपका खाना सीधे सीट पर deliver हो जाएगा। इतना ही नहीं आप खाना Order करने के बाद इसे real time track भी कर सकते हैं। इसके अलावा यदि कोई दिक्‍कत होती है तो सपोर्ट टीम की मदद ले सकते हैं.

इन स्‍टेशनों पर यह Service


अभी वॉट्सएप पर खाना Order करने की सुव‍िधा को 100 से ज्यादा stations पर शुरू क‍िया गया है. इन stations में विजयवाड़ा, वडोदरा, मुरादाबाद, वारंगल के अलावा दीन दयाल उपाध्याय, कानपुर, आगरा कैंट, टूंडला जंक्शन, बल्हारशाह जंक्शन आद‍ि हैं.

इस नंबर पर करें Order


खाने का ऑर्डर करने के लिए आप वॉट्सएप पर मोबाइल नंबर +91-7042062070 पर जूप के साथ Chat कर सकते हैं. साथ ही इस नंबर पर अपना खाने का Order प्‍लेस कर दें.

सफर में व्हाट्सएप से खाना ऐसे करें Order


सबसे पहले अपने मोबाइल में Zoop WhatsApp chatbot नंबर +91-7042062070 को सेव कर लें.
अब आपको वॉट्सएप में जाकर Zoop chatbot ओपन करना होगा.
यहां आपको अपना 10 अंकों वाला PNR नंबर टाइप करना होगा.
इसके बाद Zoop की तरफ से आपकी डिटेल को verify किया जाएगा। इसके बाद आपको अपकमिंग स्टेशन select करना होगा.
यहां Zoop chatbot पर आपको कुछ restaurant का ऑप्शन म‍िलेगा, इनसे आप अपना खाना Order कर सकते हैं. यहीं पर आपको पेमेंट मोड मिलेगा.
खाना ऑर्डर करने और transaction पूरा होने के बाद आप चैटबॉट के जर‍िये ही अपने Order को ट्रैक कर सकते हैं। बाद में स‍िलेक्‍ट क‍िए गए स्टेशन पर ट्रेन पहुंचते ही Zoop खाना डिलीवर कर देगा।