home page

Railway Offer : दो दिन शिरडी घुमाएगा IRCTC, रहने-खाने का नहीं खर्च करना पड़ेगा पैसा

IRCTC लोगों के लिए एक खास Offer लेकर आया है। जिसमें दो दिन तक टूर package मिल रहा है। अगर आप शिरडी घूमना चाहते हैं तो रेलवे के इस जबरदस्त Offer से जुड़ सकते हैं। चेक करें पूरे package की डिटेल।
 | 

HR Breaking News : नई दिल्ली : IRCTC Latest News: आईआरसीटीसी आपके लिए एक खास package लेकर आया है, जिसमें आप शिरडी घूम सकते हैं।
बता दें इस package में आपकी यात्रा दिल्ली से शुरू होगी।

अगर आपका भी आने वाले दिनों में शिरडी जाने का प्लान है तो आप इस पैकेज की डिटेल्स और खर्च चेक कर लें।


ये खबर भी पढ़ें : School Holiday List : इस महीने बच्चों की मौज! 15 दिन बंद रहेंगे सकूल, देख लें लिस्ट


IRCTC ने ट्वीट का दी जानकारी


IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि रेलवे आपके लिए 2 दिन और 1 रात का शिरडी का package लेकर आया है. इसके लिए आपको 16590 रुपये प्रकि व्यक्ति खर्च करना होगा।

Read Also : Bank Privatization : इस बैंक को बेचने की तैयारी में सरकार, जानिए... कब होगी नीलामी


देख लें पैकेज की डिटेल्स


पैकेज का नाम - दिल्ली - शिरडी फ्लाइट package
डेस्टिनेशन कवर्ड - दिल्ली - शिरडी - दिल्ली
तारीख - 3 सितंबर, 17 सितंबर, 15 अक्टूबर 2022 और 12 नवंबर 2022 
कुल सीट - 10 
ट्रैवलिंग मोड - फ्लाइट
क्लास - डीलक्स

2 दिन और 1 रात का होगा पैकेज

जानिए किराये के बारे में डिटेल


इस पैकेज के कंफर्ट क्लास में सिंगल occupancy के लिए आपको 17,350 रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा डबल occupancy के लिए आपको 15,500 रुपये खर्च करने होंगे और ट्रिपल occupancy के लिए 15,300 रुपये खर्च होंगे. 

बच्चों का इतना लगेगा किराया


अगर बच्चों के किराए की बात की जाए तो 5 से 11 साल तक के चाइल्ड बिद बैड का किराया 14,970 रुपये प्रति चाइल्ड होगा. child without bed का किराया 13,870 रुपये प्रति व्यक्ति होगा. इसके अलावा 2 से 4 साल तक के बच्चों का किराया 13,060 रुपये प्रति child लगेगा।


Dinner की रहेगी खास Facility


यात्रा के पहले दिन आपको मील में डिनर की Facility मिलेगा. इसके साथ ही अगले दिन आपको Breakfast मिलेगा. 
ये मिलेगा package में
इस package में आपको आने-जाने का टिकट मिलेगा. 
इसके अलावा वेलकम ड्रिंक भी मिलेगा.
एक रात एसी रूम में रहने की व्यवस्था मिलेगी. 
शनि शिंगणापुर के लिए एसी Transport की भी सुविधा मिलेगी।
Official लिंक पर करें Visit 
इसके अलावा package के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक http://bit.ly/2Uf1gEg पर विजिट कर सकते हैं।