Post Office Scheme : पीएम मोदी ने भी ली है ये धमाकेदार स्कीम, आपके भी कर देगी वारे-न्यारे

आप ये तो जानते हैं कि Post Office में निवेश करना फायदमंद तो होता है है साथ ही सुरक्षा की गारंटी भी मिलती है। इससे ज्यादा सुरक्षा की गारंटी और क्या होगी कि किसी देश का प्रधानमंत्री ही उसमें निवेश कर रहा हो। जी हां पीएम मोदी ने भी पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम ली है। ये Scheme आपके भी वारे न्यारे कर सकती है। जानिए क्या है ये स्कीम।
 

HR Breaking News : नई दिल्ली : Narendra Modi investment in NSC: अगर आप भी छोटे निवेश कर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस आपके लिए बेहतर विकल्प है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री भी पोस्ट ऑफिस स्कीम्स में निवेश करते हैं. PM Narendra Modi ने लाइफ insurance और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में बड़ा निवेश किया है. आंकड़ों के अनुसार, जून 2020 में उन्होंने NSC में 8 लाख 43 हजार 124 रुपए का निवेश किया है. लाइफ insuranceके लिए उन्होंने 1 लाख 50 हजार 957 रुपए का premium जमा किया था. आइए जानते हैं इस Schemeके बारे में विस्तार से।


Read Also : Karmchari DA : 18 महीने के DA Arrear की डेट कंफर्म, इस दिन खाते में आएंगे 2 लाख रुपए

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (National Savings Certificate)

अगर ज़ीरो रिस्क पर निवेश करना चाहते हैं तो आपको पोस्ट ऑफिस में निवेश करना चाहिए. सुरक्षित और सरकारी स्कीम में लगाना चाहते हैं तो नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (National Savings Certificate) में निवेश कर सकते हैं। ये सुरक्षित निवेश है क्योंकि ये Post Office की Small saving scheme का ही हिस्सा है और खुद देश के प्रधानमंत्री इसमें निवेश करते हैं.

Read Also : Indian Railways: अब ट्रेनों में सीट के लिए नहीं होगी मारामारी, रेलवे ने बना दी ये व्यवस्था

ऐसे करें योजना के तहत निवेश (Invest under the scheme like this)


नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (National Savings Certificate) में पांच साल का मिनिमम लॉक-इन पीरिएड होता है. इसका मतलब है कि निवेश के पांच साल बाद ही आप इसे निकाल सकेंगे. NSC में तीन तरीके से निवेश किया जा सकता है.

सिंगल टाइप- इस तरह के टाइप में आप खुद के लिए या किसी नाबालिग के लिए निवेश कर सकते हैं.
ज्वाइंट ए टाइप- इस तरह के सर्टिफिकेट को कोई दो लोग एक साथ मिलकर ले सकते हैं यानी दो लोग एक साथ मिलकर निवेश कर सकते हैं
ज्वाइंट बी टाइप- इसमें निवेश तो दो लोग करते हैं लेकिन मेच्योरिटी (Maturity) पर पैसे सिर्फ किसी एक निवेशक को दिए जाते हैं।

जानिए, कितने निवेश पर मिलेगा कितना ब्याज (Know, how much interest will be received on how much investment)

पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम में अभी 6.8% का ब्याज दर है. इस स्कीम में आप कम से कम 1,000 रुपये निवेश कर सकते हैं और 100 के मल्टीपल में पैसे निवेश कर सकते हैं. हालांकि इसमें निवेश की कोई अधिकतम लिमिट नहीं है।


इनकम टैक्स छूट भी मिलेगी (Income tax exemption will also be available)

अगर आप भी NSC में निवेश करते हैं तो आपको इनकम टैक्स की धारा 80C (Section 80C of Income Tax) के तहत हर साल 1.5 लाख रुपये तक के निवेश कर टैक्स में छूट भी मिलेगा. टैक्सेबल इनकम होने पर कुल आय में से राशि काट ली जाती है।