खुशखबरी : दिसंबर से हरियाणा में उड़ने लगेंगे बड़े हवाई जहाज, नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली

Haryana's airport will be operational in December : हरियाणा वासियों के लिए अच्छी खबर आई है। अब हरियाणा वासियों को फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली चंडीगढ़ नहीं जाना पड़ेगा। अब हरियाणा में ही बड़े हवाई उड़ने जा रहे हैं।

 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)।  हरियाणा के हिसार (Hisar Airport) से अब हवाई जहाज (airplane) उड़ने जा रहा हैं। हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता (Urban Local Bodies Minister) ने हिसार में बन रहे अंतरराष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डे (international class airports) को लेकर बड़ी जानकारी दी है।

ये भी जानिये : हरियाणा में 10 हजार एकड़ में बनेगी जंगल सफारी, गांवों को होम स्टे पॉलिसी के तहत होगा लाभ

हिसार हवाईअड्डे (Hisar Airport) के विस्तारीकरण पर बोलते हुए कमल गुप्ता (Kamal Gupta) ने बताया कि महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Maharaja Agrasen International Airport) का योजनाबद्ध ढंग से विभिन्न चरणों में निर्माण कार्य करवाया जाएगा। इस एयरपोर्ट से दिसंबर 2022 तक बड़े जहाजों का आवागमन शुरू (Airplanes start flying) हो जाएगा।  उन्होंने बताया कि देश के प्रमुख शहरों के लिए बहुत जल्द यहां से हवाई उड़ान शुरू (start flying) होने वाली है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के शुरू होने से HISAR के विकास को भी गति मिलेगी।

18 करोड़ रुपये से बनाई जा रही चाहरदीवारी


Maharaja Agrasen International Airport Hisar पर 18 करोड़ से अस्यायी चहारदीवारी बनाई जाएगी। इसमें करीब 18 करोड़ इस पर खर्च होंगे। इस चहारदीवारी से एयरपोर्ट (airport) के दूसरे फेज में होने वाले कामों की सुरक्षा की होगी। ये चहारदीवारी 14 KM की होगी। चहारदीवारी पूरी तरह से अस्थाई तौर पर (temporary) होगी यानि भविष्य में तीन चरणों का काम समाप्त होने के बाद इसे स्थायी रूप से बनाया जाएगा। इसलिए अब जो चहारदीवारी बनेगी वह पिलर की बनेगी और इस पर कंटीले तार लगाए जाएंगे। हिसार एयरपोर्ट (Hisar Airport) के लिए अभी 7200 एकड़ जमीन का अधिग्रहण (acquisition of land) हो चुका है इसमें से मात्र 3600 एकड़ जमीन की चहारदीवारी है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में शुरू होगी व‌र्ल्ड क्लास ट्रैकिंग और जंगल सफारी, गांवों में बनाए जाएंगे रेस्ट हाउस

मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर बनाने की योजना


हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर अब जल्द ही मैन्युफेक्चरिंग क्लस्टर (manufacturing cluster) का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए प्रोसेस (process) शुरू कर दिया गया है। इसके लिए राज्य सरकार (Haryana government) द्वारा अपने स्तर पर 900 करोड़ रुपये की राशि का निवेश (Investment) करने का फैसला किया है। 


हिसार हवाई अड्डे (Hisar Airport News) के आस-पास मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (manufacturing cluster) बनाने की कार्य योजना तैयार की जा रही है। इसके बाद यहां मास्टर प्लान तैयार करके निवेश (Investment) के लिए बोली प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 


फिलहाल हिसार एयरपोर्ट के लिए चार मल्टीनेशनल कंपनियों (multinational companies) ने निवेश में अपनी रुचि दिखाई है।  हरियाणा सरकार की योजना है कि Hisar Airport के आस-पास बड़े-छोटे जहाज की मेंटेनेंस और ओवरहालिंग (Airplane Maintenance and Overhauling) जैसे कार्य शुरू हों ताकि निवेश के साथ-साथ युवाओं को रोजगार (employment) भी मिले।