हरियाणा में अबकी बार बोर्ड परीक्षाओं में नही चलेगी नकल, पंचायतों को करना होगा ये काम
HR Breaking News, भिवानी, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 30 मार्च से 29 अप्रैल तक होने वाली 10वीं और 12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं में नकल पर नकेल डालने के लिए पूरी तैयारी की है।
इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। बच्चों को यह समझाने के लिए नकल बुराई है इसके लिए उनमें अच्छे संस्कार दिए जा रहे हैं। विद्यार्थियोें को प्रतिदिन स्कूल में होने वाली प्रार्थना सभा में शपथ दिलाई जाएगी की वह नकल नहीं करेंगे।
वहीं पंचायतों का भी सहारा लिया जाएगा। इसके अलावा भी सभी जरूरी कदम उठाने के लिए स्कूल मुखियों को आगाह किया गया है। शिक्षा बोर्ड ने यह ठाना है कि बोर्ड परीक्षाएं पूरी तरह से नकल रहित करवाई जाएंगी।
शिक्षा बोर्ड ने नकल रहित परीक्षा के लिए ये जरूरी कदम उठाएं हैं
सभी परीक्षा केंद्रों के टूटे हुए खिड़की दरवाजे परीक्षा समय से पहले ठीक कराए जाएं।
बच्चों को स्कूलों में प्रतिदिन प्रार्थना सभा में नकल नहीं करने की शपथ दिलाई जाए।
बच्चों को यह भी बताया जाएगा कि वह अभिभावकों को परीक्षा केंद्रों पर नहीं आने के लिए समझाएं।
परीक्षा केंद्र से 500 मीटर तक कोई भी व्यक्ति प्रवेश न करे। इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं।
अपने जिले में परीक्षा केंद्रों पर स्कूल मुखिया जरूरत अनुसार पुलिस के प्रबंध करने के लिए उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर उचित प्रबंध कर लें।
सभी स्कूल मुखिया पंचायतों से बैठक कर यह सुनिश्चित करें कि पंचायत नकल रोकने में पूरा सहयोग करे।
किसी भी हालत में बोर्ड परीक्षाओं को नकल रहित संचालित कराया जाए।
बोर्ड परीक्षाओं के नकल रहित संचालन को उठाए जा रहे जरूरी कदम : चेयरमैन
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 30 मार्च से शुरू हो रही हैं। इन परीक्षाओं के नकल रहित संचालन के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इसमें अभिभावकों से लेकर पंचायतों तक का सहयोग लिया जाएगा। इसके अलावा पुलिस भी परीक्षा केंद्रों पर तैनात रहेगी।
----डा. जगबीर सिंह, चेयरमैन, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी।