haryana staff selection commission vacancy 2022 : HSSC इन 50 हजार पदों पर करेगा भर्ती, सरकार ने दी मंजूरी
HR BREAKING NEWS हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन (haryana staff selection commission vacancy 2022) अब 50,000 भर्तियों (5000 vacancy) की तैयारी कर रहा है। इनमें 30000 पद (Post) पर ग्रुप डी और 20000 पद (Post) पर ग्रुप सी के लिए उपयुक्त उम्मीदवार लिए जाएंगे।
ये भी जानें कर्मचारी चयन आयोग में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 12वीं पास करें आवेदन
सबसे खास बात यह है कि युवाओं को साल भर की भर्तियों की सूचना पहले ही मिलेगी। कमीशन (hssc haryana) यह बताएगा कि साल भर में किन पदों के लिए भर्तियां (Recruitments) होंगी। सीईटी (CET) से पहले इन भर्तियों की जानकारी युवाओं को दी जाएगी। ऐसे में युवा भी अपना साल भर की तैयारी का शेड्यूल आसानी से बना सकेंगे।
महत्वपूर्ण सूचना : केंद्रीय विद्यालय में इन पदों पर बिना परीक्षा पा सकते हैं नौकरी, आवेदन प्रक्रिया शुरू
अभी इन 50000 पदों की सूचना कमीशन (hssc haryana) को सरकार (Government) की ओर से मिल गई है। फाइल पर आखिरी मुहर मुख्य सचिव कार्यालय की लगनी बाकी है। जून में सीईटी (CET) होगा। जिस से पहले भर्तियों की जानकारी दे दी जाएगी।
सीईटी (CET) के लिए अब तक वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर 876000 युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। एच एस एस सी (hssc haryana) के चेयरमैन भोपाल सिंह ने बताया कि हम साल भर में होने वाली भर्तियों की जानकारी युवाओं को पहले ही दे देंगे। इसके बाद c.e.t. होगी ताकि युवाओं को यह पता रहे इसके कि मुझे किस पद की तैयारी करनी है।
ये भी जानें SBI सहित इन बैंकों में शानदार सरकारी नौकरियां, फटाफट करें आवेदन
15 अप्रैल तक 17000 पदों की भर्तियां होंगी पूरी
कमीशन (haryana staff selection commission vacancy 2022) के पास फिलहाल लगभग 17000 पदों की भर्ती प्रक्रिया है। जिनमें परीक्षा हो चुकी है। अब कमीशन (hssc haryana) ने 15 अप्रैल तक इन पदों का फाइनल परिणाम जारी करने का लक्ष्य तय किया है।
स्टाफ नर्स (staff nurse) लैब टेक्नीशियन (lab technician) कॉन्स्टेबल (Constable) की exam date (HSSC)
इन पदों में स्टाफ नर्स (staff nurse) लैब टेक्नीशियन (lab technician) कॉन्स्टेबल (Constable) जैसे पद शामिल हैं। एचएसएससी ग्रुप डी और ग्रुप सी के लिए सीईटी की तारीख तय की थी जिसमें बताया गया था कि ग्रुप डी का टेस्ट 4 से 6 जून तक और ग्रुप सी का टेस्ट 10 से 12 जून तक आयोजित होगा।
परंतु यूपीएससी में जो पहले अपना परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है। उससे ये तारीख टकरा रही है इसलिए कमीशन ग्रुप डी का टेस्ट 17 से 19 जून तक करा सकता है हालांकि अभी तारीखों का फाइनल होना बाकी है।