home page

Government Job 2022: कर्मचारी चयन आयोग में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 12वीं पास करें आवेदन

HR BREAKING NEWS: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश की कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है.
 | 

OSSC Traffic Constable Recruitment 2022: इसके (OSSC Traffic Constable Recruitment 2022) लिए OSSC ने राज्य परिवहन प्राधिकरण (STA), ओडिशा के तहत ट्रैफिक कांस्टेबल के रिक्त पदों (OSSC Traffic Constable Recruitment 2022) के लिए आवेदन मांगे हैं.

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (OSSC Traffic Constable Recruitment 2022) के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे OSSC की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों (OSSC Traffic Constable Recruitment 2022) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है.


इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.ossc.gov.in/Public/Pages/Post के जरिए भी इन पदों (OSSC Traffic Constable Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं.

साथ ही इस लिंक https://www.ossc.gov.in/Public/Pages/Post_detail के माध्यम से आधिकारिक नोटिफिकेशन (OSSC Traffic Constable Recruitment 2022) को देख सकते हैं. इस भर्ती (OSSC Traffic Constable Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 56 पदों को भरा जाएगा.


OSSC Traffic Constable Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि: 4 मार्च 2022

  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 3 अप्रैल 2022
     

OSSC Traffic Constable Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण

  • ट्रैफिक कांस्टेबल – 56 पद

  • यूआर- 31 पद

  • एसईबीसी – 10 पद

  • एससी – 7 पद

  • एसटी – 8 पद

OSSC Traffic Constable Recruitment 2022 के लिए योग्यता मानदंड

  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए और एक भाषा विषय के रूप में उड़िया के साथ मिडिल स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए.

OSSC Traffic Constable Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा

  • सामान्य – 21 से 38 वर्ष

  • अन्य – 21 से 43 वर्ष

OSSC Traffic Constable Recruitment 2022 के लिए आवेदन शुल्क

  • यूआर/एसईबीसी – रु. 200/-

  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी – छूट

OSSC Traffic Constable Recruitment 2022 के लिए चयन मानदंड
  • उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, पीएसटी और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा.