UP Police SI Age Limit : यूपी में सब इंस्पेक्टर की नौकरी पाने के लिए कितनी चाहिए हाईट, चेस्ट, दौड़, जानिये
UP Police SI Age Limit : जो युवा यूपी में सब इंस्पेक्टर की नौकरी पाना चाहते हें उनके लिए जरूरी खबर है। इस आर्टिकल में हम आपको यूपी में सब इंस्पेक्टर के लिए फिजिकल मानदंड की जानकारी देने वाले हैं।
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो) : उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट & प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) जल्द ही यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्तियां शुरू कर सकता है. यूपी पुलिस SI भर्ती 2023 के तहत 2000 से अधिक पदों पर बहाली की जा सकती है. सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती UPPRPB के तहत की जाती है. इन पदों पर नौकरी (job) पाने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा को पास करनी होती है. इसके बाद फिजिकल एफिशिएंसी और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट में शामिल होना होता है.(breaking news)
उम्मीदवार जो भी यूपी पुलिस (UP Police) में एसआई के पदों पर नौकरी पाने के इच्छुक हैं, उन्हें UPPRPB द्वारा निर्धारित कुछ योग्यता मानदंडों के अनुसार योग्य होना चाहिए. अगर आपको भी यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनना है, तो आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता और फिजिकल स्टैंडर्ड के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए.(UP Police SI Age Limit)
ये भी जानें : रात के 11 बजे के बाद रंगीन हो जाती हैं Delhi की ये 8 जगहें, विदेशों से भी आते हैं लोग
यूपी पुलिस (up police) एसआई के लिए एज लिमिट
उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि वे UP Police SI के मानदंडों को पूरा कर पा रहे हैं या नहीं. आइए इससे संबंधित तमाम डिटेल जानते हैं.
न्यूनतम आयु सीमा – 21 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा – 28 वर्ष
यूपी पुलिस एसआई के लिए क्या है एजुकेशनल क्वालीफिकेशन
इंस्पेक्टर सिविल पुलिस और प्लटून कमांडर, पीएसी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास UGC से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही फायर ऑफिसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास साइंस बैकग्राउंड की डिग्री होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें : Supreme Court ने ख़ारिज कर दी INDIA नाम हटाने वाली याचिका, बताया ये कानून
UP Police SI फिजिकल मानदंड
उत्तर प्रदेश पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (SI) के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए शारीरिक मानदंड निम्नलिखित हैं:
ऊंचाई:
सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति के पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 168 सेमी होनी चाहिए।
अनुसूचित जनजाति के पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 160 सेमी होनी चाहिए।
सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 152 सेमी होनी चाहिए।
सीने का फुलाव:
पुरुष उम्मीदवारों के लिए, सीने का फुलाव न्यूनतम 5 सेमी होना चाहिए।
दौड़:
पुरुष उम्मीदवारों को 28 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी।
महिला उम्मीदवारों को 16 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी।
इन मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षा में उत्तीर्ण माना जाएगा।