Noida की ये 5 जगहें विदेश जैसा कराती हैं फील, दिल्ली या कहीं और जाने की नहीं है जरूरत

Noida - नोएडा अपनी समृद्ध संस्कृति और इतिहास के लिए जाना जाता है। ये शहर उत्तर प्रदेश का शैक्षिक और सॉफ्टवेयर हब है। नोएडा (Noida) को भारत का सबसे हरा-भरा शहर माना जाता है। अगर आप दिल्ली के पास घूमने की जगहें तलाश रहे हैं, तो नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक बेहतरीन विकल्प हैं। यहां परिवार और दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के लिए कई शानदार जगहें हैं. आप खूबसूरत मॉल्स, इंटरनेशनल एक्सपो मार्ट और रेसिंग इवेंट्स का लुत्फ उठा सकते हैं... चलिए आइए नीचे खबर में जान लेते है इनके बारे में विस्तार से-

 

HR Breaking News, Digital Desk- (Tourist Attractions In Greater Noida) अगर आप दिल्ली के पास घूमने की जगहें तलाश रहे हैं, तो नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक बेहतरीन विकल्प हैं. यहां परिवार और दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के लिए कई शानदार जगहें हैं. आप खूबसूरत मॉल्स, इंटरनेशनल एक्सपो मार्ट और रेसिंग इवेंट्स का लुत्फ उठा सकते हैं.

 

 

यहां की आधुनिक और विदेशी जैसी फील देने वाली जगहों पर जाकर आप शानदार अनुभव ले सकते हैं. ग्रेटर नोएडा में ऐसी कई जगहें हैं, जहां आप अपने करीबियों के साथ यादगार पल बिता सकते हैं। . हम आपको नोयडा और ग्रेटर नोएडा के ऐसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन और घूमने लायक अन्य जगहों के बारे में बताएंगे जो आपके वीकेंड को रोमांच से भर देंगे।  

ग्रेटर नोएडा में घूमने वाली जगहें (Best places to visit in Greater Noida)-

इंडिया एक्सपो मार्ट- 

यह एक एक्‍सपो मार्ट हैं जहां समय-समय पर साल भर प्रोग्राम, ट्रेड फेयर और एक्सपो आयोजित होते रहते हैं. अगर आप सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिलचस्‍पी रखते हैं तो यहां होने वाले इवेंट्स पर नजर रखें. (India Expo Mart)

 

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट- 

यह वर्ल्‍ड क्‍लास फॉर्मूला-1 रेसिंग ट्रैक मोटरस्पोर्ट इवेंट्स और कार रेस के लिए जाना जाता है. अगर आप रेसिंग और एडवेंचर पसंद करते हैं तो यहां गो-कार्टिंग और अन्य रेसिंग का अनुभव ले सकते हैं. (Buddha International Circuit)

 

सिटी पार्क- 

अगर आप नेचर के बीच जाना चाहते हैं तो यह एक सुंदर और शांत पार्क है. यहीं की हरी-भरी लॉन, फव्वारे, और झील पिकनिक या टहलने के लिए एक बेहतरीन जगह आपके लिए हो सकती है. (City Park)

द ग्रैंड वेनिस मॉल- 

इटालियन-थीम पर आधारित यह मॉल गोंडोला राइड्स, वेनिस की वास्तुकला, शॉपिंग आउटलेट्स, खाने-पीने के ऑप्‍शन और इंटरटेनमेंट के लिए जाना जाता है. (The Grand Venice Mall)

सूरजपुर बर्ड सैंक्चुअरी- 

अगर आप नेचर लवर हैं और बर्ड वॉचिंग की हॉबी रखते हैं तो यह बर्ड सैंक्चुअरी आपके लिए एक स्वर्ग की तरह है. यहां कई प्रवासी और स्थानीय पक्षियों को आप अपनी आंखों से देख सकते हैं और आनंद उठा सकते हैं. (Surajpur Bird Sanctuary)

 

स्टेलर चिल्ड्रन म्यूजियम-

अगर आप अपने बच्चों के लिए एक शानदार जगह ढूंढ रहे हैं जहां साइंस से जुड़ी एक्टिविटीज हों और मनोरंजन भी हो, तो आप स्‍टेलर चिल्ड्रन म्यूजियम जाएं. यहां वे साइंस, आर्ट, प्रौद्योगिकी से जुड़ी कई इंटरएक्टिव एक्टिविटी में भाग ले सकते हैं. (Stellar Children's Museum)