Andaman Tour Package:  बेहद कम रेट में घूमें अंडमान-निकोबार, IRCTC लेकर आया स्पेशल टूर पैकेज

IRCTC Andaman Tour Package: IRCTC अब एक नया एक स्पेशल टूर पैकेज  लेकर आया है। इसमें अंडमान-निकोबार के अलावा  कोलकाता, पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक की ट्रैवलिंग जगहों पर घूमने का मौका दे रहा है। आइए जानते हैं इस पैकेज में और क्या है खास।
 

HR Breaking News,(डिजिटल डेस्क):  अगर आप इन दिनों मे कहीं घूमने का प्लान बना रहे हो तो हम आपके लिए जरूरी खबर लेकर आएं हैं। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी कि IRCTC समय-समय यात्रियों के लिए घूमने का प्लान लाता रहता है। IRCTC अब एक नया एक स्पेशल टूर पैकेज  लेकर आया है। IRCTC ने सैलानियों के लिए अंडमान और निकोबार घूमने के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज (Mesmerizing Andaman with Kolkata) को लॉन्च किया है। यह पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। इस पैकेज में आपको कोलकाता, पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक आदि जगहों पर घूमने का भी का मिलेगा। 

इसे भी देखें : बेहद कम खर्च मेंं करें नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर और स्वयंभूनाथ स्तूप की यात्रा, IRCTC लेकर आया स्पेशल पैकेज


कितना है किराया


IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अंडमान और निकोबार की सैर कराने वाले इस टूर पैकेज के लिए सैलानियों को 53,295 रुपये देना होगा। हालांकि अलग-अलग टैरिफ के लिए यह अलग हो सकता है। 

कब शुरू होगी टूर


पैसेंजर्स के लिए यह अंडमान और निकोबार टूर पैकेज लखनऊ से शुरू होगी। इसके लिए 23 सितंबर और 7 अक्टूबर को दो अलग सर्विस होगी। 


 


कैसे कराएं बुकिंग


IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस टूर की जानकारी दी। IRCTC ने अपने ट्वीट में Mesmerizing Andaman with Kolkata टूर से जुड़ी सभी जानकारियों को साझा करते हुए बताया कि अगर सैलानी इस पैकेज के लिए बुकिंग कराना चाहते हैं, तो उन्हें IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर विजिट करना होगा। इसके अलावा आप अपने रीजनल IRCTC ऑफिस भी विजिट कर सकते हैं।

 


और देखें :    ट्रेन के किराये में फ्लाइट से करें तिरुपति बालाजी के करेें दर्शन, IRCTC लेकर आया नया प्लान

कैंसिलेशन पॉलिसी


IRCTC के इस Mesmerizing Andaman with Kolkata पैकेज में अगर आप अपनी बुकिंग कैंसिल कराना चाहते हैं, तो आपको इन नियमों को ध्यान में रखना होगा। अगर आप टूर के 21 दिन पहले अपनी बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो आपको 30 फीसदी बुकिंग चार्ज देना होगा। वहीं अगर 21 से 15 दिन के बीच बुकिंग कैंसिल कराने पर 55 फीसदी और 14 से 8 दिन पहले बुकिंग कैंसिल कराने पर 80 फीसदी बुकिंग चार्ज देना होगा। वहीं अगर 7 दिन पहले बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो आपको कुछ भी रिफंड नहीं मिलेगा।