Tirupati Balaji Tour : अब ट्रेन के किराये में फ्लाइट से करें तिरुपति बालाजी के करेें दर्शन, IRCTC लेकर आया नया प्लान
HR Breaking News, New Delhi: रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए कई प्रकार के प्लान लाता रहता है। समय-समय पर रेलवे यात्रियों को कई जगह घूमने का ऑफर भी लाता है। चाहे धार्मिक स्थल हो या कोई और टूरिस्ट पैलेस, रेलवे हरदम ऐसे प्लान यात्रियों के लाता ही रहता है। हाल में भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) एक तिरुपति बालाजी घूमने का नया प्लान लेकर आया है, इसमें लोगों ट्रेन से नहीं बल्कि फ्लाइट से तिरुपति बालाजी जाने का मौका दिया जा रहा है।
इसे भी देखें : हिमाचल प्रदेश की इन वादियों में घूमने का है अलग नजारा, जन्नत से कम नहीं इनकी खूबसूरती
गौरतलब है कि तिरुपति बालाजी आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित है। यहां हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। वेंकटेश्वर मंदिर भी यहां स्थित है। ये मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है। तिरुमाला पर्वत पर इस अतुलनीय मंदिर के दर्शन भी आपको करने को मिलेंगे।
कई अन्य मंदिरों के दर्शन का मौका तिरुपति गांव में आपको और भी कई मंदिर मिलेंगे। इनमें आपको एक अलग तरह का शांतिपूर्ण अनुभव मिलएगा। कोई भी यदि इस समय तिरुपति बालाजी घूमने का प्लान कर रहा है तो उसे बिना देर किए आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में बुकिंग करानी चाहिए।
क्या है टूर पैकेज
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज को तिरुपति बालाजी दर्शनम(Tirupati Balaji Darshanam) नाम दिया गया है। इस पैकेज के तहत आपको तिरुपति, कनिपकम, श्रीनिवास मंगपुरम, श्रीकालहस्ती, तिरुचनूर और तिरुमाला जाने का मौका दिया जाएगा।
कहां से होगी शुरुआत
ध्यान रहे कि इस पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से हो रही है। अगर आप जुलाई के महीने में यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो इनमें से किसी भी तारीख (14, 21, 23, 29 और 30) की बुकिंग की जा सकती है। इसके अलावा अगस्त महीने में यह पैकेज 4, 5, 11, 12, 18, 19 और 25 तारीख को चलेगा।
छोटा सा है टूर
आईआरसीटीसी(IRCTC) का यह टूर पैकेज काफी छोटा है। ये केवल 1 रात 2 दिन का है। यात्रा के दौरान आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। आपके खाने-पीने से लेकर आपके ठहरने तक की पूरी व्यवस्था इस टूर पैकेज में आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी।
बेहद कम है खर्च
अगर आप अकेले यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो आपको 13,945 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, दो लोग यदि यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 12,260 रुपये खर्च करने होंगे। इसके अलावा तीन लोग यदि साथ यात्रा करेंगे तो प्रति व्यक्ति 12,165 रुपये खर्च करने होंगे।
