Haryana News अब कार्यालय जाने की नही जरूरत, घर बैठे Whatsapp के माध्यम से ठीक कर सकेंगे प्रॉपटी असेसमेंट की गलतियां

Haryana News in hindiहरियाणा में अब घर बैठे व्हाट्सएप पर ही असेसमेंट नोटिस की गलतियां ठीक होंगी। ऐसे में आपको कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने होंगे। याशी कंसल्टिंग एजेंसी ने जारी किए प्रदेश में पांच व्हाट्सएप नंबर। इसमें आपको करना क्या होगा वो इस रिपोर्ट से समझें।
 
 

HR Breaking News, असेसमेंट नोटिस में पुरानी आइडी सही करवाने के लिए अब आपको नगर परिषद या नगर पालिका कार्यालयों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। याशी कंसल्टिंग एजेंसी ने इसके लिए पांच व्हाट्सएप नंबर जारी कर दिए हैं, जिस पर घर बैठे आपको शहर का नाम, पुराना टैक्स नोटिस और आठ डिजिट की नवीन आइडी को व्हाट्सएप नंबर पर भेजना होगा। इसके बाद सात से 15 दिन के भीतर इस समस्या का निवारण घर बैठे हो जाएगा।

 

यह भी जानिए


इसके अलावा आठ डिजिट आइडी का प्रयोग करके पीएमएसहरियाणाडाटकाम पोर्टल पर घर बैठे ही साक्ष्य दस्तावेज अपलोड करके त्रुटियों को ठीक करवा सकते हैं। इसके अलावा एजेंसी ने साफ कर दिया है कि अगर 31 मार्च तक असेसमेंट नोटिस में त्रुटियों को दूर नहीं करवाया तो नए वित्तीय वर्ष में प्रापर्टी नोटिस उन्हीं गलतियों के साथ मिलेगा। 

यह भी जानिए


प्रापर्टी असेसमेंट नोटिसों में वार्ड और कालोनी गलत दी गई है। याशी कंसल्टिंग एजेंसी ने एक पब्लिक नोटिस में साफ कर दिया है कि असेसमेंट नोटिस में कालोनी का नाम संबंधित नगर परिषद या नगर पालिका द्वारा सत्यापित कालोनी बाउंड्री के आधार पर ही दिया गया है। ऐसे में साफ तौर पर है कालोनी या वार्ड के नाम में त्रुटियां नगर परिषद और नगर पालिका अधिकारियों के गलत सत्यापन की वजह से जुड़े हैं। 


इन नंबरों पर कर सकते हैं व्हाट्सएप 

पुरानी आइडी सही करवाने के लिए अब आपको नगर परिषद या पालिका कार्यालय आने की जरूरत नहीं है। इसके लिए शहर का नाम, पुराने टैक्स नोटिस की प्रति और आठ डिजिट की नवीन आइडी को 7230011330, 7230051940, 7230009526, 7230009527, 7230009528 व्हाट्सएप नंबर पर भेज सकते हैं। सात से 15 दिन के बीच में इसका समाधान हो जाएगा। आठ डिजिट प्रापर्टी आइडी का उपयोग घर बैठे पीएमएसहरियाणाडाटकाम पोर्टल पर भी साक्ष्य दस्तावेज अपलोड कर सही करवा सकते हैं। नप व नपा कार्यालय व कैंप में जाना अनिवार्य नहीं है।