Tour Package : अब थौड़े से पैसे में करिये थाईलैंड की सेर, जानिए पूरी डीटेल

IRCTC Tour Package: अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है।  IRCTC आपके लिए थाईलैंड का स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है। आपके लिए एक और खुशखबरी है IRCTC के तहत आपका जेब खर्च भी कम होगा। जानिए क्या सुविधा मिलेगी। इस खबर में..
 

HR Breaking News (ब्यूरो)  IRCTC Tour Package: अगर आप कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए काम की खबर है। दरअसल इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (Tourism Corporation)एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है। इसके तहत आईआरसीटीसी थाईलैंड घूमने का मौका दे रहा है। IRCTC के पैकेज का नाम इंडिपेंडेंस (name independence)डे स्पेशल थ्रिलिंग थाईलैंड (thrilling thailand)है। यदि आप इस पैकेज के जरिए थाईलैंड घूमने चाहते हैं। इसके लिए आपको कोलकाता से फ्लाइट मिलेगी।

ये भी जानिए :IRCTC दे रहा मिनी स्विट्जरलैंड घूमने का बेस्ट प्लान, फ्लाइट में आने-जाने के साथ मिलेंगी ये शानदार सुविधाएं

कितने दिनों का होगा सफर

यह पैकेज 5 रात और 6 दिनों का होगा। इसकी शुरुआत 11 अगस्त से होगी। पैकेज के तहत बैंकाक और पटाया के पर्टयक स्थलों पर घुमाया जाएगा। इसके लिए प्रति व्यक्ति 38,068 रुपए खर्च करने होंगे।


कितना लगेगा किराया

वहीं आईआरसीटीसी 1 अक्टूबर को कोलकाता से फुकेत क्राबी पूजा स्पेशल पैकेज की शुरुआत कर रही है। इस पैकेज के तहत यात्रियों को 5 रात और 6 दिनों के लिए थाईलैंड की सैर कराई जाएगी। इसमें फुकेत और क्राबी के विभिन्न पर्यटक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। इस पैकेज का किराया प्रति व्यक्ति 57,446 रुपए है।


कोविड प्रोटोकॉल का रखना होगा ध्यान

ये भी जानिए : Best Business Idea : IRCTC : आईआरसीटीसी के साथ शुरू करें बिजनेस, हर माह कमाएं लाखों

बता दें इस पैकेज के तहत आपके पास कोरोना का डबल वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही 6 महीने की वैधता वाला पासपोर्ट होना चाहिए। थाईलैंड के इन पैकेज से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर चेक कर सकते हैं।