Delhi से कुछ किलोमिटर की दूरी पर है घूमने की खास जगह, बुढ़ापा आने से पहले जरूर घूम लें

Hill station near Delhi : अधिकतर लोगों को घूमने का शौक होता है लेकिन सफर के लिए छुट्टियों की कमी रहती है। ऐसे में जो लोग घूमना चाहते हैं वह अपने शहर से करीब के पर्यटन स्थलों का विकल्प अपनाते हैं। दिल्ली के पास हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड जैसे राज्य हैं, जो हिल स्टेशनों के मामले में काफी समृद्ध हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन हिल स्टेशनों के बारे में जहां आप बेहद कम पैसों में मस्त फीलिंग ले सकते हैं। 

 

HR Breaking News - (Top Hill stations) अगर आप घूमने फिरने के शौकीन है और हिल स्टेशन पर जाने का शौक रखते हैं और किसी ठंडे और खूबसूरत हिल स्टेशन्स (Weekend getaways from Delhi) की तलाश में हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की है। आज हम आपको दिल्ली के पास स्थित 5 बेहतरीन हिल स्टेशन्स (Hill stations near Delhi) के बारे में बताएंगे, जहां जाकर आप अपनी भागदौड़ भरी जिन्दगी से राहत पा सकते है। आइए ख्बर में जानते है उन फेमस हिल स्टेशन (Best Hill stations) के बारे में विस्तार से।


Delhi के आसपास प्रसिद्ध हिल स्टेशन-


1) Mussoorie


"पहाड़ों की रानी" के नाम से मशहूर मसूरी (Mussoorie) दिल्ली से लगभग 290 किमी दूर है और अपनी हरियाली, मनमोहक दृश्यों के लिए जानी जाती है। 
मसूरी का कैमल्स बैक रोड- घुड़सवारी और प्राकृतिक दृश्यों के लिए मशहूर।
मसूरी का लाल टिब्बा- यहां से हिमालय का मनोरम नजारा देखा जा सकता है।
मसूरी का गन हिल- रोपवे की सवारी का आनंद ले सकते हैं।
मसूरी का क्लाउड्स एंड- बादलों को छूने का अनुभव।


2) Nainital


उत्तराखंड में स्थित यह हिल स्टेशन (nainital) अपनी झील और खूबसूरत नज़ारों के लिए प्रसिद्ध है, जो लगभग 287 किमी दूर है।

 


3) Lansdowne


यह गढ़वाल क्षेत्र का एक शांत हिल स्टेशन (Lansdowne) है, जो भुल्ला ताल और टिप-इन-टॉप जैसी जगहों के लिए जाना जाता है। 


4) Rishikesh


यह गंगा नदी के किनारे स्थित (Rishikesh) है, जहां आप योगा, रिवर राफ्टिंग और बंजी जंपिंग जैसी साहसिक गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं।