Affair : चाची से चल रहा था भतीजा का चक्कर, चाचा को पता चलने पर हो गया कांड

Chachi Bhatije ki Affair Story : चाची भतीजे के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक युवक को अपनी चाची से प्यार हो गया। युवक अपनी चाची के प्यार में इसक कदर पागल हो गया कि चाचा को ही रास्ते से हटा दिया। जानिये क्या है पूरा मामला...

 

HR Breaking News (ब्यूरो)। पीलीभीत जिले में चाची के प्रेम में फंसकर युवक ने अपने चाचा की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जाता है कि हत्या करने के बाद आरोपी भतीजा चाची से फोन पर डेढ़ घंटे बात करता रहा था, लेकिन हत्या की भनक तक नहीं लगने दी।

पुलिस ने नंदलाल में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें युवक ने अपने चाचा की हत्या करने की बात स्वीकारी है। युवक ने पूछताछ में बताया कि उसके अपने चाचा की पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उनकी लव स्टोरी के बीच चाचा अड़चन बन रहा था। ऐसे में भतीजे ने अपने चाचा को रास्ते से हटा दिया। 

चाचा को लगी भतीजे के अफेयर की भनक-

करीब एक वर्ष पहले चाचा को उसके प्रेम प्रसंग की जानकारी लगी तो दोनों में विवाद भी हुआ। घटना वाली रात में दोनों के बीच घर के बाहर कहासुनी होने लगी थी, तभी युवक ने चाचा के सिर पर डंडा मार दिया। डंडे के तेज प्रहार से चाचा की मौके पर ही मौत हो गई।
 


इतना ही नहीं चाचा की हत्या करने के बाद युवक रात में घर आकर सो गया। थोड़ी देर बाद वह उठकर देखने भी गया तो चाचा का शव वहीं पर पड़ा था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया।

चाची के प्यार में अंधा बना भतीजा-

मृतक उत्तराखंड के रुद्रपुर की एक फैक्टरी में मजदूरी करता था। उसकी पत्नी बरखेड़ा के एक गांव में मायके में रहती है। घटना से तीन दिन पूर्व मृतक अपने गांव आया था, लेकिन चाची के प्यार में अंधे भतीजे ने उसकी जान ले ली।