Alcohol news : घर में रख सकते हैं सिर्फ इतनी शराब, ठेके पर जाने से पहले पढ़ लें ये खबर
alcohol news : कोई भी जश्न होता है या कोई सेलेब्रेशन होता है तो अक्सर लोग शराब पीते हैं और इसके लिए बहुत सारे लोग घर में भी शराब रखते हैं और अगर आपभी घर में रखने के लिए शराब लेने जा रहे हैं तो जान लीजिये की आप घर में कितनी शराब रख सकते हैं, आइये जानते हैं इसको लेकर क्या कहता है कानून
HR Breaking News, New Delhi : नए साल का जश्न हो या फिर किसी शादी की पार्टी हो, भारत में शराब खूब पी जाती है और इसी चक्कर में बहुत सारे लोग घर में भी शराब रख लेते हैं | यूं तो शराब का सेवन करना सेहत के लिए खतरनाक है लेकिन फिर भी पार्टीज में शराब पी जाती हैं. ऐसे में अगर आप अपने घर पर शराब रखने जा रहे हैं तो पहले ही शराब रखने के नियम जान लेने चाहिए. यूं तो लोग घर में शराब नहीं रखते हैं लेकिन नए साल की पार्टी में मेहमानों के लिए अगर आप शराब स्टोर करना चाह रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आप घर में कितनी शराब रख सकते हैं. यहां जानिए राज्य के हिसाब से आप अपने घर में कितनी शराब स्टोर कर सकते हैं.
UP Weather Update : अगले 2 दिन ठंड से कांप जायेगा UP , अभी और पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली सर्दी
दिल्ली में कितनी शराब घर में स्टोर करना है अलाउड
आपको दिल्ली हाईकोर्ट के नियम के अनुसार ही शराब को घर में स्टोर करने की अनुमति है. दिल्ली की बात करें तो अगर आपकी उम्र 25 साल से ज्यादा है तो आप घर में नौ लीटर व्हिस्की, रम या वोडका स्टोर कर सकते हैं. इसके अलावा दिल्ली वाले अपने घरों में 18 लीटर बीयर या वाइन भी स्टोर कर सकते हैं. आप आप न्यू इयर पर कितनी बड़ी पार्टी करना चाह रहे हैं, इस स्टोरेज को देखकर आप अंदाजा कर सकते हैं.
पंजाब और हरियाणा में कितनी शराब स्टोर कर सकते हैं
पंजाब में भी पीने पिलाने वालों की खूब मौज रहती है. अगर आप पंजाब में आप घर में देशी या विदेशी शराब की दो बोतल ही स्टोर कर सकते हैं. अगर आप इससे ज्यादा शराब घर में स्टोर करते हैं तो आपको हर साल एक हजार रुपए की फीस देकर लाइसेंस लेना होगा.हरियाणा में देशी शराब की छह बोतल और विदेशी शराब की 18 बोतल घर में स्टोर की जा सकती हैं. अगर आपको इससे ज्यादा की शराब स्टोर करनी है तो आपको 200 रुपए महीने का चार्ज देकर लाइसेंस लेना होगा.
गोवा में क्या है नियम
UP Weather Update : अगले 2 दिन ठंड से कांप जायेगा UP , अभी और पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली सर्दी
गोवा जैसे स्टेट में जहां जमकर पार्टियां होती हैं, वहां आप घर में बीयर की 18 बोतल स्टोर कर सकते हैं. इसके अलावा देशी शराब की 24 बोतल रखी जा सकती हैं. महाराष्ट्र की बात करें तो यहां घर में शराब की 6 बोतल स्टोर की जा सकती है. राजस्थान जैसे राज्य में IMFL की 18 बोतलें घर में रखी जा सकती हैं.