RO का पानी पीने वाले हो जाओ सावधान, कहीं फायदे के चक्कर में हो न जाए बड़ा नुकसान
HR Breaking News (ब्यूरो)। आजकल बदलते लाइफस्टाइल हमारे शरीर में तरह-तरह की समस्या हो रही है। इससे बचने के लिए आज हम घरों में आरओ (RO) लगाना जरूरी समझने लगा है। कहने को तो यह पानी की सफाई कर हमें बीमारी से बचाने का काम करता है। वहीं कुछ लोग तरह-तरह के बोतल वाले मिनरल का पानी पीते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके पानी से भी कई बीमारियों का खतरा है। आज हमको बताते हैं बोतल या RO का पानी किस तरह हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक साबित होता हैं।
Chanakya Niti : शादी के बाद पुरुष क्यों ढूंढ़ने लगता है दूसरी स्त्री, जानिये इसके पीछे के 4 कारण
RO के पानी से होने वाली बीमारियां (RO Water TDS Level)
स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार आरओ का पानी लगातार लंबे समय तक पीने से आपके स्वास्थ्य पर नेगेटिव प्रभाव पड़ सकता है। इसके लगातार सेवन से आपको हृदय संबंधी बीमारियां, शुगर लेवल बढ़ जाता हैं, ब्लड लेवल भी काम होता हैं। इससे थकान महसूस होती हैं। दिनभर आपका सर दर्द रहता हैं, मानसिक कमजोरी और मांसपेशियों में ऐंठन या सिरदर्द, आयरन की कमी जैसे रोग हो सकते हैं।
जानें RO के पानी के नुकसान (RO Water Disadvantages)
Senior Citizen : सीनियर सिटीजन की लगी लॉटरी, 1 लाख की FD पर मिलेगा 26000 रुपये ब्याज
आरओ के पानी में फिल्टर करने से मौजूद मिनरल्स और अन्य जरूरी तत्व नष्ट हो जाते हैं। लंबे समय तक बोतलबंद आरओ का पानी पीना हानिकारक हो सकता है, लेकिन सामान्य आरओ का पानी पीने से शरीर को ना तो कोई फायदा मिलता है और ना ही कोई नुकसान। आरओ से पानी फिल्टर करते समय TDS Level 70 से 150 के बीच होना ज्यादा सुरक्षित होता है।
हमारे बुजुर्ग हमेशा से नल का पानी पीते आए हैं और देखा जाए तो उस समय इतनी बीमारियां नहीं होती थी। कई लोगों का मानना है कि आरओ का पानी से ज्यादा सुरक्षित नल का पानी होता है। आरओ का पानी रिवर्स ऑस्मोसिस वाटर प्यूरीफायर द्वारा फिल्टर किया जाता है।