100 रुपये में ब्रांडेड कपड़े, जुते भी बेहद सस्ते, यह है यूपी का सबसे सस्ता बाजार

Cheapest Market - उत्तर प्रदेश के इस जिले में एक सस्ता कपड़ों का साप्ताहिक बाजार लगता है, जिसे मीना बाजार कहते हैं. यहां 100 से लेकर 500 रुपये तक की रेंज में कपड़े मिलते हैं, जिसके कारण दूर-दराज से लोग खरीदारी करने आते हैं... ऐसे में आइए नीचे खबर में जान लेते है कि आखिर किस दिन खुलता है ये बाजार- 

 

HR Breaking News, Digital Desk- (Meena Bazaar Market Sale) उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के बिजुआ में एक सस्ता कपड़ों का साप्ताहिक बाजार लगता है, जिसे मीना बाजार कहते हैं. यहां ₹100 से लेकर ₹500 तक की रेंज में कपड़े मिलते हैं, जिसके कारण दूर-दराज से लोग खरीदारी करने आते हैं. अगर आप सस्ते में शॉपिंग (shopping) करना चाहते हैं तो मंगलवार को यहां पहुंच सकते हैं.

सस्ते में करें शॉपिंग-
यूपी में अगर खरीदारी की बात हो तो लोग हमेशा तैयार रहते हैं. नए-नए कपड़े खरीदने के लिए हर किसी को सेल और सस्ते बाजारों की तालाश रहती है. अगर आप भी कम खर्च में बढ़िया कपड़े खरीदना चाहते हैं,तो यूपी के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri in UP) जिले के बिजुआ में कपड़ों की सस्ती बाजार खुल गई है. यहां आपको ₹100 से लेकर ₹500 तक कपड़े मिल जाएंगे.

फुटवेयर भी खरीद सकते हैं आप-
यह साप्ताहिक मीना बाजार कपड़ों की खरीदारी के लिए प्रसिद्ध है, जहां दूर-दूर से लोग आते हैं. यह बाजार हर मंगलवार को लगता है. विशेष रूप से होली के त्योहार पर, यहां कम दामों पर अच्छे और सस्ते कपड़े मिलते हैं. कपड़ों के अलावा, लड़कियों के लिए जूते, चप्पल और सैंडल भी उपलब्ध हैं. आप मंगलवार को यहां पहुंचकर किफायती खरीदारी कर सकते हैं.

दुकानदार ने जानकारी देते हुए लोकल 18 को बताया कि यहां कपड़ों का साप्ताहिक बाजार मंगलवार को लगता है.  यहां आपको ₹100 से लेकर ₹500 तक कपड़े मिल जाएंगे. इस बाजार में जूते चप्पल, जींस की पेंट, टी-शर्ट शर्ट,सूट हों या साड़ी, सभी लेटेस्ट डिजाइन आपको इस बाजार में खरीदने को मिल जाएंगे.

150 रुपये में मिल जाएंगे जूते-
अगर आप जूते खरीदना चाहते हैं और बजट कम (low budget) है तो देर किस बात की. इस साप्ताहिक बाजार में कम दाम में अच्छे जूते आसानी से मिल जाते हैं. बाजार में 150 रुपए से जूते मिलने शुरू हो जाते हैं. इस बाजार में लोग काफी दूर-दूर से खरीदारी करने के लिए आते हैं.