cheapest cloth market : यहां मिलते हैं देश में सबसे सस्ते कपड़े, 50 रुपये में मिल जाएगी कुर्ती, झोला भरकर करें शॉपिंग
HR Breaking News (cheapest cloth market) कपड़े खरीदने का पुरुषों से ज्यादा शौक तो महिलाओं को हाता है। ज्यादातर महिलाएं सस्ते में शोपिंग करने के लिए कहीं-कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान करती हैं, तो वहां भी सस्ता बाजार एक्सप्लोर करती हैं।
अगर आप भी सस्ते में शापिंग (cheapest market) के लिए लोकल बाजार भी एक्सप्लोर करती हैं, तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से देश में सबसे सस्ते कपड़े वाले मार्केट के बारे में बताने वाले हैं।
कौन से ये दोनों पॉपुलर मार्केट
अगर आप शापिंग का प्लान कर रहे हैं तो आप दिल्ली के इन 2 बाजारों को एक्सपलोर (Delhi Market Explore) कर सकते हैं। यहां आपको कम कीमत में एक से बढ़कर एक कुर्ती मिल जाएगी हैं। हम इस खबर में बात कर रहे हैं, दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट और गांधी नगर मार्केट (Gandhi Nagar Market)की, जो इन दिनों शापिंग के लिए लोगों की पहली पसंद बना हुआ है।
इन बाजारों में आप कम कीमत में एक से एक खूबसूरत कपड़े कम कीमत में खरीद सकते हैं। खासतौर पर महिलाओं के बिच ये मार्केट काफी लोकप्रिय है।
कम सकती है भारी मुनाफा
अब दो महीने में दिवाली आ रही है और ऐसे में आप भी कम कीमत में एक से एक खूबसूरत कुर्ती खरीदना चाहती हैं, तो दिल्ली (Delhi cheapest clothes market ) के इन दोनों मार्केट में विजिट कर सकती हैं।
इन बाजारों से आप शार्ट कुर्ती, लॉन्ग कुर्ती, प्लेन कुर्ती और चिकनकारी कुर्ती भी कम रेट में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही अगर आपकी कोई छोटी मोटी कपड़ों की दूकान है और आप मुनाफा कमाना चाहती हैं, तो आप इन दोनों बाजार से थोक में कपड़े खरीदकर इन्हें बेच सकती हैं।
कुर्ती के अलावा ले सकते हैं अन्य ड्रेस
इन दोनों बाजार में आप सिर्फ कुर्ती ही नहीं खरीद सकते हैं। बल्कि आप टॉप्स, जींस, जैकेट और कई वेस्टर्न ड्रेस भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। आप जब भी इन दोनों मार्केट (Delhi cheapest cloth market) में खरीदारी के लिए जा रहे हैं तो यहां जाकर मोल-भाव जरूर करें।
जिससे आपको सस्ते में कपड़े मिल सकते हैं। दिल्ली में मौजूद गांधी नगर मार्केट एशिया का सबसे बड़ा रेडीमेड कपड़ों का मार्केट है, जहां से आप कम कीमत में बेस्ट कपड़े ले सकते हैं।
कैसे जाएं दिल्ली के इन मार्केट तक
अगर आप कुर्ती खरीदने के लिए गांधी नगर मार्केट (Gandhi Nagar Market) जाने का सोच रहे हैं तो यहां पहुंचने के लिए आप दिल्ली, नोएडा या गुरुग्राम के किसी भी मेट्रो स्टेशन से गांधी नगर मेट्रो स्टेशन या सरोजिनी नगर (Sarojini Nagar) मेट्रो स्टेशन तक तक आराम से पहुंच सकते हैं और फिर वहां से आप बाहर निकलकर बाजार तक पैदल जा सकती हैं। इसके साथ ही आप चाहें तो दिल्ली की किसी भी जगह से बस या ऑटो से भी जा सकती हैं।