Delhi Cheapest Market : शॉपिंग के शौकिनों के लिए जन्नत, दिल्ली का यह कपड़ा बाजार है सबसे सस्ता और टिकाऊ
Delhi Cheapest Market : दिल्ली का ये मार्केट एशिया का सबसे बड़ा रेडीमेड गारमेंट बाजार है, जिसमें लगभग 14,000 थोक दुकानें हैं. यह बाजार पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए सभी तरह के कपड़े, जैसे जींस, टॉप, टी-शर्ट, सूट, और वेस्टर्न व इंडियन ड्रेसेस थोक दाम पर उपलब्ध कराता है... आइए नीचे खबर में जान लेते है इस बाजार के बारे में-
HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi Best Market) गांधी नगर मार्केट एशिया का सबसे बड़ा रेडीमेड गारमेंट बाजार है, जिसमें लगभग 14,000 थोक दुकानें हैं. यह बाजार पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए सभी तरह के कपड़े, जैसे जींस, टॉप, टी-शर्ट, सूट, और वेस्टर्न व इंडियन ड्रेसेस थोक दाम पर उपलब्ध कराता है.
यह अपनी अच्छी क्वालिटी और होलसेल रेट (wholesale rate) के लिए प्रसिद्ध है, जिससे यह ज्यादा मात्रा में खरीदारी करने वालों और मोलभाव करने वाले ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन जगह बन जाती है, जहां उन्हें आकर्षक डील मिलती हैं.
गांधी नगर, दिल्ली के पूर्वी दिल्ली जिले में है. यह जगह खास तौर पर गांधी नगर मार्केट के लिए फेमस है, जो एशिया का सबसे बड़ा रेडीमेड गारमेंट्स और कपड़ा बाजार है. यहां हजारों दुकानें हैं, जहां सस्ते और अच्छे कपड़े मिलते हैं. यह क्षेत्र के व्यापारियों और खरीदारों के लिए एक सबसे बडा केंद्र बन चुका है.
गांधी नगर मार्केट रेडीमेड गारमेंट (Gandhi Nagar Market Readymade Garment) और टेक्सटाइल बाजार है. यह बाजार मुख्य रूप से रेडीमेड कपड़ों के लिए फेमस है. मार्केट सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहता है और यह सोमवार को बंद रहता है.
गांधी नगर मार्केट में यह बाजार पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए सभी प्रकार के रेडीमेड कपड़े मिलता है. कपड़े विक्रेताओं को यहां हर तरह के कपड़े आसानी से मिल जाते हैं. यह बाजार भारत के कपड़े के उद्योग (India's textile industry) में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाता है.
दिल्ली में गांधी नगर मार्केट (Gandhi Nagar Market in Delhi) यहां लगभग 14,000 दुकानें और 5,000 विनिर्माण हैं. जो पुरुषों महिलाओं और बच्चों के लिए सभी तरह के कपड़े थोक दाम पर मिलती इकाइयां हैं . यह बाजार खासतौर पर होलसेल रेट पर अच्छी क्वालिटी के कपड़े खरीदने के लिए मशहूर है.
दिल्ली में गांधी नगर मार्केट तक पहुंचने का सबसे आसान तरीका दिल्ली मेट्रो (Delhi metro) है. निकटतम मेट्रो स्टेशन सीलमपुर है, जो रेड लाइन पर स्थित है. यहां से मार्केट सिर्फ 0.87 किलोमीटर दूर है, जिसे पैदल लगभग 9 मिनट में तय किया जा सकता है.