home page

DMRC और NMRC में सिंगल टिकट सुविधा शुरू, अलग-अलग टिकट खरीदने का झंझट खत्म

DMRC - दिल्ली-नोएडा मेट्रो यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल आपको बता दें कि नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने सिंगल क्यूआर टिकटिंग सुविधा शुरू की है. इससे यात्री अब नोएडा (NMRC) और दिल्ली मेट्रो (DMRC) दोनों के लिए एक ही ऐप का उपयोग करके आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं-

 | 
DMRC और NMRC में सिंगल टिकट सुविधा शुरू, अलग-अलग टिकट खरीदने का झंझट खत्म

HR Breaking News, Digital Desk- दिल्ली-नोएडा मेट्रो यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब आप एक ही मोबाइल ऐप से दोनों नेटवर्क के टिकट खरीद सकेंगे. नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने सिंगल क्यूआर टिकटिंग सुविधा शुरू की है. इससे यात्री अब नोएडा (NMRC) और दिल्ली मेट्रो (DMRC) दोनों के लिए एक ही ऐप का उपयोग करके आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं, जिससे सफर करना और भी सुविधाजनक हो गया है.

दरअसल, नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने मिलकर यह फैसला लिया है कि अब एक ही ऐप से दोनों मेट्रो का QR टिकट खरीदा जा सकेगा. NMRC के ऐप पर भी दिल्ली मेट्रो का टिकट और DMRC के सारथी ऐप पर भी नोएडा मेट्रो का टिकट मिलेगा.

NMRC के एमडी लोकेश एम ने बताया कि यात्री नोएडा-दिल्ली मेट्रो (Noida-Delhi Metro) में एक ही क्यूआर कोड से यात्रा कर सकेंगे. ऐप के जरिए QR टिकट नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड और UPI के जरिए खरीदे जा सकेंगे.

नोएडा मेट्रो (NMRC) की एक्वा लाइन सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक चलती है. दिल्ली-ग्रेटर नोएडा के यात्रियों को मेट्रो बदलने के लिए DMRC की ब्लू लाइन के सेक्टर 52 स्टेशन से उतरकर NMRC के सेक्टर 51 स्टेशन पर जाना होता था. पहले यात्रियों को इस इंटरचेंज के लिए अलग से टिकट खरीदना पड़ता था.

गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में सफर करने के लिए DMRC के सारथी ऐप से टिकट खरीदना पड़ता था तो वहीं, नोएडा मेट्रो में सफर करने के लिए NMRC के ऐप से टिकट लेना पड़ता था. अब टिकट खरीदने के लिए अलग-अलग ऐप की जरूरत नहीं है.