Delhi Cheapest Market : कम कीमत में खरीदने हैं चप्पल और जूते तो दिल्ली का यह बाजार रहेगा सबसे बेस्ट, बड़े-बड़े दुकानदार भी करते हैं इस बाजार से खरीदारी
HR Breaking News : (Delhi Cheapest Market) सर्दियों का मौसम आ गया है और ऐसे में अगर आप भी जूते की खरीदारी करने के लिए किसी ऐसे बाजार की तलाश कर रहे हैं जहां आपको अच्छी क्वालिटी के चप्पल और जूट मिल जाए तो हम आपको बताने जा रहे हैं राजधानी दिल्ली में छिपे उस बाजार के बारे में जहां आपको कम कीमत में जुटे तथा चप्पल मिल जाएंगे। जी हां, दिल्ली में कुछ फेमस फुटवियर बाजार हैं जहां आपको ब्रांडेड जूते और चप्पल बेहद कम कीमत में मिल जाएंगे।
चलिए जानते है दिल्ली के इन बाजारों के बारे में हर एक जानकारी-
1) जनपथ मार्केट
दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित तिब्बती मार्केट या जनपथ मार्केट (Janpath Market) एक फेमस मार्केट है जहां आपको स्टाइलिश फुटवियर आसानी से मिल जाएंगे। इस मार्केट में सड़क के दोनों तरफ कई दुकानें हैं जहां आप अपनी पसंद के अनुसार फुटवियर खरीद सकते हैं। फिलहाल सर्दियों और शादियों का सीजन चल रहा है इसलिए यहां पर खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में आप यहां से बुट्स और खूबसूरत सैंडल खरीद सकते हैं। डेली यूज के लिए यहां आपको चप्पलें भी मिल जाएगी। बता दें, यहां फुटवियर की कीमत 100 रुपए से शुरू हो जाती है। ऐसे में अगर आप यहां आ रहे हैं, तो बार्गेनिंग करना बिल्कुल न भूलें।
2) करोल बाग मार्केट
दिल्ली के करोल बाग मार्केट (Karol Bagh Market) आपको हर तरह का सामान मिल जाएगा, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि यहां जूते और चप्पलों की कई होलसेल दुकानें (Many wholesale shops of shoes and slippers) यहां आप थोक में खरीदारी कर सकते हैं और अच्छे दामों पर जूते और चप्पल खरीद सकते हैं। ता दें, जूते- चप्पलों का रेट 150 रुपए से शुरू हो जाता है।
3) दिल्ली का चोर बाजार
अगर आप फुटवियर से काफी प्यार करते हैं और शॉपिंग करने के दीवाने (Shoe Market) हैं, तो चोर बाजार आपके लिए बेस्ट है। बता दें, चोर बाजार लाल किले (Cheapest Shoe Market) के सामने हर रविवार को सुबह 6 बजे लगता है और करीब 9-10 बजे तक लगता है। ऐसे में यहां लेदर के बूट्स, स्पोर्ट्स शूज, वेडिंग सैंडल, हवाई चप्पल से लेकर जयपुरी जूती समेत आपको काफी ऑप्शन मिल जाएंगे। बता दें, यहां जूते- चप्पल की कीमत 100 रुपए से शुरू हो जाती है।
4) पालिका बाजार
दिल्ली का पालिका बाजार (Municipal Market, Delhi) एक बड़ा शॉपिंग हब है, जहां आपको सर्दियों के लिए शानदार जूते और चप्पलों का कलेक्शन मिलेगा। अगर आप फैशनेबल और गर्म स्लीपर खरीदना चाहते हैं, तो आपको इस बाजार में जरूर आना चाहिए। यहां आपको कई तरह के स्टाइलिश और आरामदायक जूते और चप्पल मिलेंगे। हालांकि यहां आपको कम और ज्यादा कीमत देखने को मिलेगी।
5) दिल्ली का चांदनी चौक
चांदनी चौक दिल्ली की एक फेमस मार्केट (Chandni Chowk, Delhi) है जहां आपको हर तरह की चीजें मिल जाएंगी। चांदनी चौक के पास बल्लीमारान बाजार है, जो पुरुषों और महिलाओं के जूते, चप्पल और सैंडल के लिए बहुत मशहूर है। यहां आपको कई तरह के फुटवियर मिलेंगे।
यह बाजार हफ्ते के सातों दिन सुबह 9:30 बजे से रात के 8 बजे तक खुला रहता है। अगर लहंगे, सूट और ड्रेस के नीचे परफेक्ट फुटवियर की तलाश (Finding the Perfect Footwear) कर रहे हैं, तो इस बाजार में आना बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।