Delhi Cheapest Markets : शादी की शॉपिंग पर न करें ज्यादा खर्चा, Delhi की इन मार्केट्स से खरीद लाएं हॉलसेल रेट में सामान
Best Market For Shopping : अब कुछ ही दिनों में शादी ब्याह का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में अगर आप भी शादी की शॉपिंग करने के बारे में सोच रहे हैं तो अब आपको ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं हैं। अब आप दिल्ली (Market For Shopping in Delhi) की इन मार्केट से हॉलसेल में समान की खरीदी कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News (Market For Shadi Ki Shopping) अगर आप भी शादी की सीजन के लिए शॉपिंग करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपको काफी काम की हो सकती है। बता दें कि दिल्ली (wedding shopping market in Delhi) में कई ऐसे बाजार है जहां पर आप काफी कम कीमत में ही कपड़ों की खरीदी कर सकते हैं। यहां पर आपको हॉलसेल में ही काफी कम कीमत में ही कपड़ों का भरमार मिल जाता है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
इस दिन लगता है ग्रीन मार्केट
हर संडे को सदर बाजार में ग्रीन मार्केट लगती है। यहां पर आपको काफी कम कीमत में ही सस्ते में बड़े ही आसानी से ढेर सारी वैराइटी के लहंगे और शादी (green market in Sadar Bazar) के कपड़े मिल जाते हैं। वहीं जो लड़कियां अपने मन से कपड़े डिजाइन करवाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो उनको इस बाजार में भी फैंसी फैब्रिक भी आसानी से मिल जाते हैं।
रूई मंडी में मिलेंगे ग्रैंड और हटके कपड़े
अगर आप वेडिंग डेकोरेशन का सामान लेने की प्लानिंग कर रहे हैं या फिर आर्टीफिशियल ज्वैलरी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये बाजार आपके लिए काफी शानदार हो सकता है। शादी (Market for wedding shopping) को ग्रैंड और हटके बनाने के लिए जो भी ख्याली पुलाव आपने पकाए हैं। उसका सॉल्यूशन इस मार्केट में सही रेट पर मिलने वाला है। स्टाइलिश और डिजाइनर बैग से लेकर बालों में लगाने के लिए एक्सेसरीज तक की ढेर सारी वैराइटी यहां पर मिल जाती है।
पान मंडी हरो सकती है परफैक्ट डेस्टिनेशन
अगर सहेली की शादी में उसके कुछ हटके और स्पेशल देने का मन बना रहे हैं या फिर घर में आर्टीफिशियल फ्लॉवर रखना चाहते हैं तो ये मार्केट आपके लिए परफैक्ट डेस्टिनेशन (Pan Mandi Sadar Bazaar) हो सकती है। पान मंडी में ये सारी होम डेकोर चीजें काफी कम कीमत में मिल जाता है। सबसे खास बात तो ये है कि ये मंडी हर दिन खुली रहती है।
क्रॉकरी मार्केट करें विजिट
सुंदर और डिजाइनर क्रॉकरी कम कीमत पर खरीदनी है तो सदर बाजार के क्रॉकरी मार्केट (Crockery Market in Sadar Bazar) में जाएं। इस मार्केट में आपको काफी सारे ऑप्शन मिल जाते हैं।
सदर बाजार का टूटी चौक
सदर बाजार में टूटी चौक मार्केट एक ऐसी जगह है जहां पर आपको कई तरह की शॉपिंग (Bara Tooti Chowk) के मौके मिल जाते हैं। कपड़ों से लेकर ज्वैलरी, गिफ्ट आइटम, होम डेकोरेशन का सामान एक ही जगह पर मिल सकता है।