Delhi UP वालों के लेने हैं बर्तन तो यह बाजार है बेस्ट, आधे रुपयों में मिल जाएगा कीचन का सामान
HR Breaking News : (cheap kitchen items) अपने किचन को संवारने के लिए हर कोई नए बर्तन खरीदने के लिए बाजार तो ढूंढता ही रहता है। देश में इन दिनों घर-गृहस्थी के सामान की खूब मांग देखी जा रही है। बढ़ती महंगाई के इस दौर में अक्सर लोग सस्ते बाजार ढूंढते रहते हैं। अगर आप भी रसोई में इस्तेमाल होने वाले बर्तन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं दिल्ली और यूपी (Cheapest Market In Delhi) के बीच बसे खोड़ा के बाजार के बारे में जहां आपको कम दाम में मिल जाएगा रसोई का सारा सामान।
खोड़ा के बाजार में मिलती है ये चीजें
दिल्ली और यूपी (Delhi News) के बीच बसे खोड़ा के बाजार में आपको किचन की छोटी से बड़ी चीज मिल जाएगी। इस बाजार से आप बेहद कम कीमत में चम्मच, थाली, गिलास, कटोरी तथा कड़ाही तक भी खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं यहां आपको कम दाम में तवा, चिमटा, बेलन कई डिजाइन में मिल जाएंगे।
कम दाम में खरीद सकते है बर्तन
खोड़ा के इस बाजार (Khoda's Market) से आप बेहद कम दामों में बर्तन खरीद सकते है। इस बाजार में आपको स्टील से लेकर मेटल तक के बर्तन मिल जाएंगे। यहां आपको छोटे आकार से लेकर बड़े-बड़े बर्तन भी आसानी से मिल जाएंगे।
फर्नीचर की भी कर सकते है खरीदारी...
दिल्ली और उत्तर प्रदेश (Cheapest Market In India) के बीच बसे इस बाजार से आपको घर के सामान भी सस्ते मिल जाएंगे। यहां से आप घर के लिए चादर, तकिए से लेकर गद्दा सब कुछ खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं यहां आपको फर्नीचर में आप कुर्सी, टेबल भी कम दाम में मिल जाएगा।