Delhi Markets : घर के सामान से लेकर कपड़े तक बेस्ट हैं दिल्ली के ये मार्केट, कम रेट में ले सकते हैं झोलाभर सामान

Delhi Markets : दिल्ली में वैसे तो कई मार्केट है, जहां से आप सस्ता सामान ले सकते हैं। आप दिल्ली के इन मार्केट से बेहद सस्ते दामों में घर के सामान से लेकर कपड़े तक हर सामान किफायती दामों में ले सकते हैं। अगर आप भी इन दिनों त्योहारी सीजन के लिए घर का सामान लेना चाहते हैं तो हम आपको दिल्ली  (Delhi Markets ) के कुछ बेस्ट मार्केट के बारे में बताने वाले हैं।

 

HR Breaking News : (Delhi Markets)​ त्योहारों के मौसम के शुरू होते ही दिल्ली की गलियां और बाजार में रौनक लगने लगती हैं। इस दौरान खरीदारी करने का मजा ही कुछ और होता है। अगर आप भी दिनों खरीददारी करने का सोच रहे हैं तो हम आपको दिल्ली (Delhi Shoping Markets) के ऐसे बाजार के बारे में बताने वाले हैं, जहां आपको घर के सामान से लेकर कपड़ों तक सस्ते दामों पर मिल जाएंगे।

​चांदनी चौक​ मार्केट से करें शापिंग


चांदनी चौक (Chandni Chowk) दिल्ली का सबसे पुराना मार्केट है। इस मार्केट में आपको पारंपरिक भारतीय कपड़े, आभूषण, और त्योहारों के लिए खास सजावट के सामान कम दाम में मिल जाएंगे। अब दिवाली का त्योहार आने वाला है तो ऐसे में लहंगे-चोली, साड़ियां और पारंपरिक कपड़े खरीदने के लिए बेस्ट पैलेस है। यहां की गलियों में पूजा का सामान, सजावट और रंग-बिरंगी चूड़ियां बेहद कम दाम में मिल जाएंगे। 

गांधी मार्केट मार्केट भी है फेमस


आप चाहे तो शापिंग के लिए दिल्ली के गांधी मार्केट (Gandhi Market In Delhi) भी जा सकते हैं। दिल्ली के इस मार्केट में आपको लगभग हर तरह का सामान एक ही छत के नीचे मिल जाएगा। इस मार्केट में आपको कपड़े, जूते, घरेलू सामान, और त्योहारों की सजावट के लिए आइटम्स बेहद कम कीमत में मिल जाएंगे।

कौन सा है दिल्ली का थोक बाजार


दिल्ली का सबसे बड़ा थोक बाजार सदर बाजार (Wholesale Market Sadar Bazaar) है। सदर बाजार में आपको सब चीजें बहुत सस्ते में मिलती हैं। अब दिवाली के त्योहार के लिए आप इस मार्केट में कम दामों पर ढेरों सामान ले सकते हैं। साथ ही घर सजावट का सामान भी आप कम कीमत में यहां से ले सकते हैं।

सरोजिनी नगर में कर सकते हैं शापिंग


कम पैसे में स्टाइलिश और ट्रेंडी कपड़े लेने के मामले में सरोजिनी नगर मार्केट (Delhi ka Sarojini Nagar market) सबसे बेस्ट है। इस मार्केट में आपको घाघरा-चोली, वेस्टर्न और पारंपरिक कपड़ों का अच्छा कलेक्शन देखने को मिलेगा और साथ ही, यहां झुमके, चूड़ियां और जूते भी आप कम दाम में खरीद सकते हैं।

करोल बाग में करें शापिंग


महिलाओं के लिए एंब्रॉयडरी वाली साड़ियां या लहंगे-चोली खरीदने लिए दिल्ली का करोल बाग मार्केट (Karol Bagh Market in Delhi) बेस्ट हो सकता है। इस मार्केट में आपको डिजाइनर ड्रेसेस के साथ पूजा का सामान भी बेहद कम दाम में मिल जाएगा। इस मार्केट में आपको जूलरी भी बहुत सुंदर और किफायती दामों पर मिल जाएगी। खासतौर पर त्योहारों पर आप यहां भारी छूट का फायदा भी ले सकते हैं।