Fengshui Tips : ये छोटे छोटे हाथी बदल देंगे तकदीर, ये हैं इन्हे रखने का सही समय और जगह
ऐसी बहुत सारी चीजें होती है जो छोटी होने के बावजूद हमे बहुत फायदा देती है। आज हम आपको फेंगशुई के इन छोटे छोटे हाथियों के बारे एम् बातें जा रहे हैं, अगर इन्हे समय समय पर सही जगह रख दिया तो ये आपकी किस्मत बदल देंगे
HR Breaking News, New Delhi : भारतवर्ष में चीनी वास्तु शास्त्र को फेंगशुई के नाम से जाना जाता है. भारत के कई राज्यों में फेंगशुई को मान्यता भी दी गई है. बताया जाता है कि फेंगशुई में कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनको घर में रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है, जिसका असर घर में रहने वाले लोगों के जीवन पर दिखाई भी देता है. फेंगशुई में बताई गई यह चीजें सकारात्मक ऊर्जा के साथ खुशहाली भी लाती है. फेंगशुई कि इन चीजों में से एक है हाथी. हिंदू धर्म शास्त्रों में भी हाथी को बहुत ही पवित्र जानवर माना गया है. उसी प्रकार फेंगशुई में भी हाथी को विशेष महत्व दिया जाता है. ये हाथी किस दिशा में रखें और किस रंग का हो? इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
-घर में हाथी की मूर्ति रखने के लाभ
-हिंदू धर्म में हाथी को विघ्नहर्ता भगवान गणेश का स्वरूप माना गया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जिस भी घर में हाथी की मूर्ति होती है, उस घर के सदस्यों पर भगवान गणेश की कृपा बनी रहती है. फेंगशुई मानता है कि अगर घर में हाथी की मूर्ति रखी जाए तो इससे घर के सदस्य सुरक्षित रहते हैं. घर के मुख्य द्वार पर हाथी की मूर्ति को रखना फेंगशुई में बहुत शुभ माना जाता है.
-निसंतान दंपत्ति को फेंगशुई के बताए अनुसार, अपने बेडरूम में दो हाथी के स्टैचू अवश्य रखने चाहिए. ऐसा करने से निसंतान दंपत्ति को जल्दी ही संतान सुख प्राप्त होता है. घर में हाथी की मूर्ति रखने से जीवन में सुख-सम्मान और सफलता मिलती है. यदि आप भी अपने जीवन में सुख चाहते हैं तो सूंड उठाए हुए हाथी की मूर्ति घर अवश्य लाएं.
फेंगशुई हाथी रखने के नियम
चाइनीज वास्तु शास्त्र फेंगशुई के अनुसार, हाथी को खरीदने और उसे रखने के भी कुछ नियम बताए गए हैं. फेंगशुई के अनुसार, कभी भी काले रंग का हाथी नहीं खरीदना चाहिए, क्योंकि इस रंग का हाथी का शुभ परिणाम नहीं देता. घर में सदैव सफेद रंग के हाथी की मूर्ति को ही लाना चाहिए. घर में हाथी की मूर्ति रखते समय यह ध्यान रखें कि इसे घर की उत्तर दिशा में ही रखना है. यदि फेंगशुई हाथी का जोड़ा रखना चाहते हैं तो उनका चेहरा एक-दूसरे की तरफ हो. इन दोनों को एक-दूसरे की तरफ पीठ करके रखने से घर में नकारात्मक प्रभाव बड़ सकता है.