Gurugram : गुरुग्राम में इन 8 जगहों पर जाना पसंद करते हैं कपल्स
Gurugram : गुरुग्राम, दिल्ली एनसीआर का एक प्रमुख केंद्र, वित्त और टेक्नोलॉजी का हब (technology hub) होने के साथ-साथ घूमने के लिए भी एक शानदार जगह है। गुरुग्राम में कई ऐसी खास जगह हैं जो आप पार्टनर के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां घूमने के लिए लोग दूर दूर से पहुंचते हैं।
HR Breaking News, Digital Desk- (Gurugram) गुरुग्राम, दिल्ली एनसीआर का एक प्रमुख केंद्र, वित्त और टेक्नोलॉजी का हब (technology hub) होने के साथ-साथ घूमने के लिए भी एक शानदार जगह है। अगर आप वीकेंड (weekend) पर परिवार या दोस्तों के साथ कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं, तो गुरुग्राम एक बेहतरीन विकल्प है। गुरुग्राम में कई ऐसी जगह हैं जो आप पार्टनर के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां जानिए गुरुग्राम में घूमने की खास जगहों के बारे में...
डीएलएफ साइबर हब
डीएलएफ साइबर हब गुरुग्राम की सबसे भव्य जगहों में से एक है, यहां आते ही इंसान को फॉरेन में घूमने जैसा फील आ जाता है। ऐसी जगह तो दिल्ली या नोएडा में भी नहीं है। ये एक ऐसी जगह है जहां ढेरों शॉपिंग स्टोर, कईं महंगे रेस्तरां हैं। यहां पाटर्नर के साथ घूमने के लिए कई जगह बेस्ट हैं। स्मैश और कई पब भी यहां मुख्य आकर्षणों में से एक हैं।
एंबियंस मॉल
कपल्स के लिए एम्बियंस मॉल गुरुग्राम (Gurugram) में घूमने के लिए सबसे खास जगहों में शामिल है। अगर आप पूरा दिन यहां शॉपिंग करने का प्लान बना रहे हैं, तो बढ़िया है क्योंकि इससे बेस्ट प्लेस दूसरा नहीं है।
खरीदारी के लिए यहां नेशनल से लेकर इंटरनेशनल ब्रांड मिल जाते हैं। यहां पार्किंग स्लॉट और खाने के लिए भी कई रेस्तरां खुले हैं। अपने पार्टनर या दोस्तों के साथ जाने के लिए ये जगह अच्छी है।
मैनहट्टन ब्रीवरी एंड बार एक्सचेंज, गुरुग्राम
जैसा नाम वैसा ही रेस्तरां। यहां आपको एन्जॉय करने के लिए एक से एक अच्छी ड्रिंक्स मिल जाएंगी, कीमतें थोड़ी ज्यादा पड़ेंगी लेकिन टेस्टी ड्रिंक्स के बीच शायद आप पैसा न देखें। गुरुग्राम की इस जगह लाइव म्यूजिक के साथ-साथ डीजे जैसी फैसिलिटी भी हैं। कोई भी पार्टी करनी हो या किसी को फैंसी ट्रीट देनी हो, एक बार ये जगह बुक करके देखिए यकीनन आपको अलग ही फील आएगी।
लेजर वैली पार्क-
गुड़गांव के लेजर वैली पार्क (laser valley park) में आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। गुरुग्राम के सेक्टर 29 में स्थित यह पार्क काफी शांत और खूबसूरत है। यहां हरी-भरी घास पर टहलना, पार्टनर के साथ बैठकर बातें करना, या बस सुकून के पल बिताना एक अच्छा अनुभव हो सकता है। लेजर वैली पार्क एक आरामदायक जगह है, जहाँ आप शहरी शोर-शराबे से दूर सुकून से समय बिता सकते हैं।
दमदमा झील-
गुरुग्राम से 24 किलो मीटर दूर स्थित दमदमा झील (Damdama Lake) एक फेमस जगह है। किसी शांत जगह की तलाश में हैं तो दमदमा झील बेस्ट जगह है। ये झील देसी और विदेशी प्रजाति के पक्षियों का घर है।
हेरिटेज ट्रांसपोर्ट म्यूजियम-
गुरुग्राम का हेरिटेज ट्रांसपोर्ट म्यूजियम (heritage transport museum) भारत का पहला ट्रांसपोर्ट म्यूजियम है। ये म्यूजियम मानेसर के पास टौरू में है। मंगलवार से रविवार तक खुलने वाले इस म्यूजियम को देखने के लिए एक बार जरूर जाएं।
आइस-स्केटिंग का मजा-
अगर आप किसी एक्टिविटी का मजा लेना चाहते हैं तो आप आइस-स्केटिंग (ice skating) का मजा गुरुग्राम में उठा सकते है। यह गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल में है ।
फील अलाइव, गुड़गांव
फील अलाइव मतलब होता है आप खुलकर जिए, यहां आकर आप फुल ऑन मस्ती कर सकते हैं। ड्रिंक्स का मजा ले सकते हैं, डीजे पर रात भर थिरक सकते हैं। फील अलाइव भी नाइटलाइफ के लिए अलग ही है, बता दें, यहां लेडीज को एक एक अलग फन देने के लिए लेडीज नाइट भी आयोजित की जाती है। अगर आपको थोड़ा सस्ते में कुछ एन्जॉय करना है या नाइटलाइफ का मजा लेना है तो रात में यहां जाकर जरूर देखें।