UP के इस जिले में है सबसे ज्यादा रेलवे स्टेशन, अधिकतर लोगों को नहीं है जानकारी
HR Breaking News, Digital Desk- (UP News) उत्तर प्रदेश में रेलवे का विशाल नेटवर्क है, जो देश के रेल नेटवर्क में सबसे आगे है. यहां के एक ज़िले में 550 रेलवे स्टेशन हैं. ये स्टेशन देश के एक बड़े रेलवे ज़ोन का हिस्सा हैं. यही वजह है कि यहां इतने स्टेशन हैं. हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं, और यह विशाल नेटवर्क उन्हें बेहतर सेवा देता है.
भारत में रेलवे नेटवर्क बहुत विशाल है. यह रोज़गार, व्यापार और पर्यटन के लिए एक महत्वपूर्ण साधन है. दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क, जो लगभग 68,525 किमी में फैला हुआ है, भारत में ही है. प्रतिदिन लगभग 2.3 करोड़ यात्री इस नेटवर्क का उपयोग करते हैं, जो इसे दुनिया का सबसे बड़ा यात्री रेल नेटवर्क बनाता है.
इस बड़े नेटवर्क में उत्तर प्रदेश का रेलवे सिस्टम सबसे आगे है. यूपी में रेलवे का जाल करीब 9,077 किलोमीटर तक फैला है और यहां से सबसे ज्यादा यात्री ट्रेन से यात्रा करते हैं.
उत्तर प्रदेश में कुल 550 रेलवे स्टेशन हैं, जिनमें से लखनऊ (lucknow), कानपुर सेंट्रल (kanpur central), गाजियाबाद और गोरखपुर प्रमुख हैं. हर दिन हजारों लोग इन स्टेशनों का इस्तेमाल करते हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे 100 से अधिक स्टेशनों का आधुनिकीकरण कर रहा है. उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा रेलवे स्टेशन प्रयागराज जिले में हैं.
प्रयागराज में कुल 12 बड़े रेलवे स्टेशन हैं, जिनमें नैनी जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज संगम, सुबेदारगंज, फाफामऊ और झूंसी जैसे स्टेशन शामिल हैं. अगर छोटे-बड़े और हॉल्ट स्टेशनों को भी जोड़ लिया जाए, तो इस जिले में करीब 47 (रेलवे स्टेशन railway station) हैं. इतनी बड़ी संख्या किसी भी यूपी के जिले में नहीं है. प्रयागराज की खास बात ये भी है कि यहां उत्तर-मध्य रेलवे का हेडक्वार्टर है. ये एक बड़ा रेलवे जोन है, जिसकी वजह से यहां स्टेशनों की संख्या भी ज्यादा है.
प्रयागराज का रेलवे नेटवर्क न सिर्फ स्थानीय लोगों के लिए बल्कि पूरे देश से आने वाले यात्रियों के लिए भी महत्वपूर्ण है. खासकर कुंभ मेले जैसे बड़े आयोजनों में यहां स्टेशनों पर भारी भीड़ होती है.
इन स्टेशनों से न सिर्फ यूपी के लोग बल्कि बाकी राज्यों के यात्री भी सफर करते हैं. रेलवे इन स्टेशनों को और आधुनिक बनाने की कोशिश कर रहा है ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलें.
यूपी का रेलवे नेटवर्क (up railway network) इतना बड़ा है कि ये पूरे देश के रेलवे सिस्टम का एक अहम हिस्सा है. प्रयागराज जैसे जिले इस नेटवर्क को और मजबूत बनाते हैं. इतने सारे स्टेशनों की वजह से यहां कनेक्टिविटी बहुत अच्छी है.
अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं या यूपी में रहते हैं, तो ये जानना आपके लिए गर्व की बात हो सकती है कि प्रयागराज रेलवे स्टेशनों (Prayagraj railway stations) की संख्या में नंबर वन है. ये आंकड़ा वाकई हैरान करने वाला है और यूपी के रेलवे (UP Railway) की ताकत को दिखाता है.
