Hill Station Near Delhi : दिल्ली के पास हैं ये 6 हिल स्टेशन, दुनियाभर में है फेम्स

Hill Station Near Delhi : अगर आप भी शांत और हरियाली भरी जगहों पर घूमने का शौक रखते हैं तो एक बार दिल्ली के नजदीक पड़ने वाले ये 6 हिल स्टेशन जरूर घूम लें।

 

HR Breaking News, Digital Desk- शहर में रहने वालों को अक्सर घूमने-फिरने की कितनी प्लानिंग करनी पड़ती है, मतलब पहले एक अच्छी डेस्टिनेशन डिसाइड करना, फिर उसके बाद कितना बजट जाएगा उन सबका कैलकुलेशन करना। लेकिन सबसे बड़ी मेहनत जो इस चीज में जाती है, वो है एक अच्छी प्लेस का मिलना, क्योंकि घूमने-फिरने में हर किसी की चॉइस अलग-अलग होती हैं। कोई भीड़-भाड़ में घूमना पसंद करता है, तो किसी को शांत जगह चाहिए होती है।


अगर आप भी कम भीड़-भाड़ यानि शांत वाले हिल स्टेशनों में घूमना चाहते हैं, तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी जगह बताते हैं, जहां आपको बहुत ही कम लोग देखने को मिलेंगे। शायद आपने इनका नाम भी नहीं सुना होगा।

ये भी जानें : UP के इस जिले को तोहफा, बनाया जाएगा 6 लेन हाईवे


​दिल्ली से रेवलसर है 8 घंटे दूर ​


मंडी जिले में छिपी ये जगह झील शहर के रूप में फेमस है, कई सालों तक ये पर्यटकों के बीच एक ऑफबीट प्लेस बना हुआ था। अब थोड़ा फेमस होने के बाद ये डेस्टिनेशन लोगों को काफी पसंद आने लगा है। लेकिन फिर भी भीड़ आपको यहां बेहद कम देखने को मिलेगी। बता दें, ये हिल बौद्ध, हिंदू और सिख समुदायों के लिए एक धार्मिक केंद्र बना हुआ है। आज ये दिल्ली के पास का आध्यात्मिक हिल बन चुका है। शायद यही कारण है कि लोगों को यहां शांति का एहसास होता है।

दिल्ली से गुशैनी के लिए 10 घंटे ​

ये भी पढ़ें : किराए पर मकान या दुकान देने के बदले नियम, सरकार ने नोटिफिकेशन किया जारी


​दिल्ली वालों के लिए ये हिल स्टेशन भी शिमला जैसे डिस्टेंस पर पड़ेगा। कुल्लू जले में गुशैनी एक शांत गांव है, जहां बड़े ही खूबसूरती के साथ एक लाइन में घर बने हुए हैं। समुद्र तल से 4500 फीट ऊपर, यह गांव दिल्ली से 550 किमी की दूरी पर स्थित है और ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क से गांव काफी पास पड़ता है। यही वजह है कि दिल्ली के लोगों के लिए यहां तक पहुंचना बड़ा आसान हो जाता है।

​दिल्ली से नौकुचियाताल 6 से 7 घंटे दूर ​


दिल्ली के पास नौकुचियाताल नैनीताल की तरह दिखने वाली जगह है। मतलब वही शांति, वही झीलें और उनमें बोटिंग करने का जो मजा है, वो आपको किसी और हिल स्टेशन में देखने को नहीं मिल सकता। यहां ठहरने के लिए कई होमस्टे भी हैं, 2 से 3 दिन में आप इस पूरी जगह को अच्छे से देख सकते हैं। पिछले कुछ सालों में नौकुचियाताल बर्डवॉचर्स और वन्यजीव उत्साही लोगों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बन गया है। अगर आप नैनीताल की भीड़ से बचना चाहते हैं, तो इस जगह पर आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें : देश का इकलौता ऐसा गांव जहां महिलाएं नहीं पहनती कपड़े

​दिल्ली से तोश के लिए 12 घंटे ​


दिल्ली के पास हिल स्टेशनों की लिस्ट तो बहुत लंबी है, लेकिन उनमें तोश किसी से कम नहीं है। दिल्ली के यात्रियों के लिए ये जगह एक वीकेंड गेटवे बन चुका है। कसोल और मणिकरण के मार्ग से आगे पड़ती इस जगह के लिए आपको सीधी सड़क नहीं मिलेगी। यहां तक जाने के लिए आपको थोड़ी ट्रेकिंग करनी पड़ेगी। यहां ठहरने के लिए कई होमस्टे हैं, जहां आप अपने कुछ दिन गुजार सकते हैं और प्रकृति का मजा ले सकते हैं।

​दिल्ली से धर्मकोट की दूरी 9 से 10 घंटे दूर ​

ये भी जानें : यूपी के 16 लाख कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार लेने जा रही ये फैसला


धर्मकोट दिल्ली के पास सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है और ये अभी भी ऑफबीट जगहों में शामिल है। धर्मकोट मैक्लोडगंज से थोड़ी पैदल दूरी पर स्थित है, ये गांव उन यात्रियों के लिए परफेक्ट है, जो किसी शांत जगह पर कुछ दिन रुकना चाहते हैं। यात्री मैक्लोडगंज से एक छोटा रिक्शा लेकर भी धर्मकोट पहुंच सकते हैं। यहां सरसों के बड़े-बड़े खेत हैं, मेडिटेशन के लिए रिट्रीट है, ये सब शहरों से आने वाले पर्यटकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करता है।