November महीनें में कर रहे है घूमनें का प्लान तो जान ले वो बेस्ट जगह जो इस समय ट्रिप के लिए बेस्ट रहेगी
HR Breaking News : (November Vacation Spots) नवंबर का महीना भारत में घूमने के लिए एकदम सही है। इस समय मौसम सुहावना और हरियाली से भरा होता है, साथ ही ठंड का अहसास भी होने लगता है। अगर आप नवंबर में छुट्टियां मनाने के लिए अच्छी जगह ढूंढ रहे हैं, तो हम आपको भारत की 5 बेहतरीन जगहों के बारे में बता रहे हैं, जो आपको बार-बार आने पर मजबूर कर देंगी।
देश की ये जगह नवंबर महीनें में घूमनें के लिए है बेस्ट
गोवा भी रहेगी बेस्ट
गोवा घूमने का सबसे अच्छा समय है। नवंबर में यहां का मौसम (Tourist Place In Goa) सुहावना होता है। समुद्र का पानी शांत और साफ रहता है। आप गोवा के प्रसिद्ध बीच जैसे कालंगूट, बागा और अंजुना का आनंद ले सकते हैं। गोवा की नाइटलाइफ भी नवंबर में बहुत अच्छी होती है और बाजारों में रौनक आ जाती है। ऐतिहासिक चर्च, पुर्तगाली वास्तुकला और सनसेट क्रूज का मजा लेना न भूलें।
उदयपुर भी सही जगह
नवंबर महीनें में घूमने के लिए उदयपुर एक बेहतरीन जगह (Vacation Spots in Udaipur) है। इस समय उदयपुर में आप पिछोला झील में बोटिंग कर सकते हैं, सिटी पैलेस और सज्जनगढ़ किले का आनंद ले सकते हैं और सनसेट का नजारा देख सकते हैं। उदयपुर की गलियां, रंगीन बाजार और राजस्थानी होटल्स आपके ट्रिप को यादगार बना देंगे। शाम को झील के किनारे रेस्तरां में डिनर करना एक अनोखा अनुभव होगा।
केरल की शानदार जगह
नवंबर में केरल घूमने का शानदार समय (Best Place For Visit) है। मॉनसून के बाद यहां का मौसम एकदम सही रहता है, हरियाली से भरा हुआ। अलेप्पी के बैकवाटर में हाउसबोट में आराम करें, मुन्नार की चाय की पहाड़ियों का नजारा लें और थेक्कडी के पेरियार नेशनल पार्क में वन्यजीवों को देखें। कोवलम बीच पर आराम करना भी एक अच्छा विकल्प है। केरल का शांत वातावरण आपको ताजगी और सुकून देगा। घूमने के लिए एकदम सही जगह।
कच्छ का रण
कच्छ का रण नवंबर में किसी जन्नत से कम (Rann of Kutch) नहीं लगता। रण उत्सव के दौरान यहां की सुंदरता और भी बढ़ जाती है। पूर्णिमा की रात में चांदनी में सफेद रेगिस्तान का नजारा जादुई लगता है। आप कच्छ की संस्कृति, शिल्प कला और स्वादिष्ट खाने का मजा ले सकते हैं। खतरानगर की विरासत, काला डूंगर से सनसेट देखना और तंबू में रुकना एक अनोखा अनुभव होगा। कच्छ का रण आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाएगा।