चाय पीने के बाद इस चीज को खाने से मर जाता है इंसान
HR BREAKING NEWS: पढ़ाई की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं. उनके जवाब ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम न हों लेकिन हां आप उसका अंदाजा न लगा पाएं ऐसा हो सकता है. अगर आप भी अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाइए हमारे इन सवालों को पढ़ने और समझने के लिए.
किस देश को "मोतियों का द्वीप" कहा जाता है?
बहरीन देश को मोतिओं का द्वीप कहते हैं
ये भी जानें : ITR भरने की आखिरी तारीख पर आया बड़ा अपडेट
ऐसा कौन सा जीव है जो जीभ से नहीं अपने पैरों से स्वाद लेता है?
तितली ऐसा जीव है जो जीभ से नहीं अपने पैरों से स्वाद लेती है
.
वह कौन का जानवर है जो एक बार सो जाये तो दोबारा नहीं जागता?
चींटी एक बार सो जाए तो दोबारा नहीं जगती ही है.
किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?
हिप्पो का दूध गुलाबी रंग का होता है.
DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, 1 जुलाई से लागू मानी जाएंगी नई दरें
किस देश को 'सांपों का देश' कहा जाता है?
ब्राजील को 'सांपों का देश' कहा जाता है, क्योंकि यहां इतने सांप हैं, जितने दुनिया में आपको कहीं और नहीं मिलेंगे.
कौन सी नदी अपना रंग बदलती रहती है?
स नदी का नाम है कैनो क्रिस्टल्स, जो कोलंबिया में बहती है. इस नदी की खासियत ऐसी है कि यह हर मौसम के साथ अपना रंग बदलती हैं.
कौन से देश में सूरज आधी रात को भी चमकता है?
नार्वे, जो कि उत्तरी ध्रुव के पास स्थित है.
Post Office ने कर दी मौज, 2 लाख के निवेश पर मिल रहा 90 हजार का ब्याज
चाय पीने के बाद क्या खाने से आदमी मर सकता है?
चाय पीने के बाद हल्दी खाने से आदमी मर सकता है?