Most Expensive Hotel : ये है भारत के 5 सबसे महंगा होटल, 1 रात का किराए में आ जाएगा बहुत कुछ

Expensive Hotel : देश के हर राज्य और शहरों में होटल की सुविधा तो मिल ही जाती है। इन होटलों में बाहर से आए लोगों का बेहतर सुविधा देना होता है। आमतौर पर हर शहर में बहुत सारे होटल मिल जाएंगे, लेकिन इनमें से कुछ लग्जरी होटल भी होते हैं जहां पर खास सुविधाएं दी जाती हैं। लेकिन क्या आप भारत के पांच सबसे महंगे होटल के बारे में जानते हैं। इन होटल का किराया इतना ज्यादा है कि आप गाड़ी खरीद लेंगे। चलिए जानते हैं - 
 

HR Breaking News - (Most Expensive Hotel)। जब भी कहीं घूमने के लिए जाते हैं तो उस शहर में सबसे पहले होटल ढूंढ़ते हैं। सभी अपने बजट के हिसाब से होटल और उसकी सर्विस को चुनते हैं। लेकिन कभी अपने महंगे होटल में रूकने के बारे में सोचा है, जहां स्टे करना ही अपने आप में सिलेब्रिटी से कम नहीं, शायद नहीं।  आज हम आपको देश के कुछ महंगे होटलों (expensive hotels) के बारे में बताने जा रहे है, जहां पर एक रात के लिए रूकने पर आपको 10 ग्राम सोना खरीदने जितना किराया देना पड़ सकता है। चलिए जानते हैं विस्तार से - 

रामबाग पैलेस - 

​जयपुर का रामबाग पैलेस (Rambagh Palace) सबसे महंगे होटलों की लिस्ट में सबसे उपर आता है। इस पैलसे को 'ज्वेल ऑफ भी कहते हैं। बता दें कि पहले यह होटल नहीं था कभी ये जयपुर के महाराजा का आलिशान महल हुआ करता था।

आज इस महल को होटल में बदल दिया गया है, लेकिन इसकी आज भी एक खासियत है कि यहां पर रूकने के लिए आपको राजा-माहाराजा वाले शौंक रखने होंगे। दरसल, यहां के कमरे, राजसी गार्डन (Majestic Garden) और शानदार डाइनिंग हॉल देखकर लगेगा जैसे आप किसी सेट पर आ गए हो। एक रात का किराया लगभग 90 हजार से शुरू होता है  और अधिक से अधिक किराया 10 लाख रुपय है। 

ओबेरॉय राज विलास, जयपुर

जयपुर का ओबेरॉय राज विलास (Jaipur Oberoi Raj Vilas) भी सबसे महंगे होटल की लिस्ट में आता है। ये होटल सीधे-सीधे किसी फैंटसी मूवी का हिस्सा लगेगा, वैसे तो यहां कई सिलेब्रिटीज की शादियां हो चुकी हैं, लेकिन यहां बॉलीवुड शूटिंग्स भी होती रहती है। 


अगर आप शांत जगह पर बने होटल में ठहरना चाहते हैं तो ये होटल सबसे बेस्ट है यह होटल झीलों के बीच फैला  हुआ है। यहां आपको प्राइवेट पूल वाले लग्जरी सूट भी मिल जाएंगे, बता दें कि इस होटल में किराया सीजन और रूम टाइप के हिसाब से बदलता रहता है। अगर आप इस होटल में एक रात के लिए रूकते हैं तो 60 हजार से 3,50,000 रुपये किराया चुकाना पड़ सकता है।

ताज लेक पैलेस

अगर आपको झीलों के बीच तैरता हुआ सफेद महल देखना है तो उदयपुर के ताज लेक पैलेस (Taj Lake Palace) जा सकते हैं। यह दुनिया का सबसे खूबसूरत पैलेस में से एक है। ये पूरा होटल पिचोला झील के बीच स्थित है, इसकी खूबसूरती लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। यहां पर एक रात के लिए रुकने पर आपको 25 हजार रुपये रुकाने होंगे। यह होटल देश के महंगे होटलों में गिना जाता है। 


लीला पैलेस

उदयपुर का लीला पैलसे झील (Udaipur Leela Palace) के किनारे बना एक ऐसा होटल है जो अपनी खूबसूरती और शांति के लिए दुनिया भर में फेमस है। इस होटल में बने कमरे लग्जरी लाइफ का फील देते हैं। अगर आप किसी महल जैसे बने होटल में रात बिताना चाहते हैं तो यह पैलेस आपके लिए परफेक्ट रहेगा। अगर आप लीला पैलेस जा रहे हैं तो पहले इसका किराया जरूर जान लें। इस होटल में एक रात रूकने के लिए आपको 65 हजार से 70 हजार रुपये खर्चा आएगा। 

फलकनुमा पैलेस

हैदराबाद की पहाड़ियों पर बना महल जैसा फलकनुमा पैलेस (Hyderabad Falaknuma Palace) अपनी खूबसूरती को लेकर जाना जाता है, पहले यह महल था अब इसे होटल में बदल दिया गया है र यहां रुकने का मतलब है सीधा-सीधा टाइम मशीन में बैठकर इतिहास में जाना। इस होटल में एक रात रूकने के लिए आपको लगभग 50 हजार से 70 हजार रुपये चुकाने पड़ सकते हैं इसकी छत से हैदरबाद का नजारा सच में कमाल का लगता है।