home page

अब UP के इस शहर में भी चलेगी मेट्रो, दिसंबर तक शुरू हो जाएगा सर्वे का काम

New Metro UP : उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे के मामले में भारत का पहला राज्य बन गया है। अब योगी सरकार ने प्रदेश में रेवले नटवर्क को मजबूत करने का काम शुरू कर दिया है। सरकार ने यूपी वालों को मेट्रो की सौगात दी है। यूपी के एक और प्रमूख शहर में मेट्रो दौड़ती नजर आएगी। चलिए जानते हैं किस दिन से शुरू होगा काम - 

 | 
अब UP के इस शहर में भी चलेगी मेट्रो, दिसंबर तक शुरू हो जाएगा सर्वे का काम

HR Breaking News - (UP New Metro Line) अब उत्तर प्रदेश में मेट्रो का विस्तार होने वाला है। सरकार ने रेलवे नटवर्क को मजबूत करने का काम शुरू कर  दिया है। अब उत्तर प्रदेश के एक प्रमुख शहर में केंद्र की मोद सरकार और यूपी की योगी सरकार (yogi govt) ने नई मेट्रो की सौगात दी है। अब जल्द ही प्रदेशवासियों को मेट्रो की सुविधाएं मिलेंगी। 

 

 

केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला - 

मेट्रो (New Metro line in UP) की मंजूरी के लिए शहर में जमीन का सर्वे किया जाएगा। इसके बाद कंपनी का चयन किया जाएगा। प्रदेश में बढ़ते ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए यह फैसला लिया है। इससे प्रदेशवासियों को बेहतर यातायात सुविधाएं मिल सकेंगी। सरकार के इस कदम से लाखों लोगों को ट्रांसपोर्ट (Metro Transport) का सुगम साधन उपलब्ध होगा। 

इस शहर से है पीएम मोदी का खास नाता -


जिस शहर को सरकार ने मेट्रो की सौगात दी है उसके साथ पीएम मोदी का खास नाता है। मां गंगा की नगरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मेट्रो ट्रेन (Metro Rail UP) का सपना साकार होने वाला है। राज्य और केंद्र सरकार से इसकी मंजूरी मिल गई है। 

यूपी में जल्द मिलेगी रोपवे की सवारी - 

उत्तर प्रदेश (UP News) के वाराणसी में रोप-वे (Varanasi Rope Way) बनकर तैयार होने वाला है। जल्द ही प्रदेशवासियों को उड़न खटोले की सवारी मिलेगी। इसके लिए लोकापर्ण की तारीख भी तय हो गई है। वहीं वाराणवी में मेट्रो संचालन की सैद्धांतिक मंजूरी भी मिल गई है।

प्रशासन की ओर से शहर के विस्तार को देखते जल्द ही सर्वे के लिए राइट्स सहित अन्य कंपनियों से बातचीत शुरू कर दी गई है। रिपोर्ट में पता चला है कि इस साल के आखिरी तक सर्वे शुरू हो जाएगा। 

वाराणसी के विस्तार को लगे पंख - 

साल 2014 के बाद से ही यूपी के वाराणसी (Varanasi) का विस्तार तेजी से हो रहा है। यहां पिंडरा, चोलापुर और चौबेपुर तक विस्तार हो गया है। वाराणसी में शहर से लगते गांवों में कॉलोनियां, औद्योगिक और व्यावसायिक संस्थान भी खुले हैं।


वहीं, वाराणसी में रिंग रोड और वाराणसी-प्रयागराज (banaras) राजमार्ग पर स्पोर्ट्स स्टेडियम भी बनाया जाएगा। इसके साथ ही कई अस्पताल और औद्योगिक इकाईयां भी यहां पर डेवलप की जाएगी। 

वाराणसी यहां भी होगा विस्तार

वाराणसी के विस्तार (Varanasi Metro Route) की बात करें तो राजघाट पुल के समानांतर सिक्सलेन का पुल गंगा पर बन रहा है। इसके बाद पड़ाव और रामनगर (Varanasi Metro) सहित अन्य इलाके शहर से जुड़ जाएंगे।


ऐसे में सुगम यातायात के लिए मेट्रो बेहतरीन विकल्प है। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार का कहना है कि लगातार शहर में बढ़ रही आबादी और विस्तार को देखते हुए यहां मेट्रो का संचालन की जरूरत है। 

इस परियोजना के पूरा होने के बाद शुरू होगा काम - 

यूपी के वाराणसी में मौजूदा समय में रोपवे की परियोजना पर काम चल रहा है। इसके पूरा होने के बाद शहर के बाहरी इलाकों और मुख्य राजमार्गों को जोड़ते हुए मेट्रो (Varanasi Metro Route) का संचालन किया जाएगा। अब तक की जानकारी के अनुसार कैंट स्टेशन को ट्रैफिक का मल्टी मोडल टर्मिनल (Multi Model terminal) बनाया जाएगा।

यहीं से रोपवे अन्य रूटों पर चलेगी। कैंट स्टेशन पर मेट्रो, ट्रेन, रोपवे और शहर के अंदर (Rope way Varanasi) एसी बसों को संचालित किया जाएगा। यहां पर सभी का इंटीग्रेटेड कॉरिडोर तैयार किया जाएगा। लोगों को शहर में हर जगह बेहतर कनेक्टिवीटी मिलेगी। 

इस दिन से शुरू हो जागएी रोपवे की सवारी - 

मेट्रो (New Metro Line UP) से पहले रोपवे की सवारी शुरू हो जाएगी। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक रोपवे की शुरूआत नवंबर तक हो सकती है। इसके लिए काम कर रही एजेंसी को आखिरी तारीख दे दी गई है।