सरोजिनी या करोल बाग नहीं, ये है Delhi की सबसे सस्ती मार्केट, दूसरे राज्यों से भी खरीदारी करने आते हैं लोग
HR Breaking News, Digital Desk - (Cheapest Market In Delhi) शॉपिंग के लिए दिल्ली और उसके आसपास के मार्केट्स को काफी पसंद किया जाता है। लोग दूसरे राज्यों-शहरों से भी दिल्ली शॉपिंग करने आते हैं। दिल्ली में कई ऐसे मार्केट्स हैं जो शॉपिंग के लिए काफी फेमस (Famous Market in Delhi) हैं। यहां हर चीज काफी सस्ते दामों में मिल जाती है, इसलिए ये एरिया लो इनकम ग्रुप्स के लोगों के लिए काफी अच्छा होता है।
अगर आप भी शॉपिंग के लिए जा रहे हैं तो दिल्ली का पहाड़गंज मार्केट (Paharganj Market of Delhi) आपके लिए बेस्ट हैं। यहां आप कपड़ों से लेकर, ज्वैलरी, खूबसूरत लैंप्स, फैंसी इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स और डेकोरेटिव आइटम्स आदि सब कुछ सस्ते और होलसेल रेट में खरीद सकते हैं।
अगर आप सरोजिनी और लाजपत नगर की मार्केट (Lajpat Nagar Market) के अलावा अन्य जगहें एक्सप्लोर करना चाहती हैं तो पहाड़गंज मार्केट जाएं। यहां आपको सूट से लेकर शॉर्ट्स तक की डिफरेंट वैरायटी मिलेगी। इस मार्केट की सबसे खास बात यह है कि यहां आपको एक्सपोर्ट किए हुए कपड़े बेहद किफायती दाम में मिल जाएंगे। यहां विदेशी ग्राहकों की भीड़ ज्यादा रहती है।
इसलिए आपको कुछ ऐसे आउटफिट भी मिल जाएंगे, जो फैशन ट्रेंड से कहीं आगे हैं। अगर आप बेहतरीन साड़ियां खरीदना चाहती हैं तो यह मार्केट आपके लिए किसी खजाने से कम नहीं होगी। यहां आपको 500 रुपये से कम दाम में अच्छी और डिजाइनर साड़ियां मिल जाएंगी। वहीं कुर्ती यहां आपको 350 में मिल जाएंगी। इस मार्केट से आप थोक में भी सामान ख़रीद सकते हैं।
मिलता है बैग्स का अच्छा कलेक्शन
यह कहना गलत नहीं होगा कि बैग के बगैर लुक अधूरा लगता है। बैग हमारे लुक को कंप्लीट करने का काम करते हैं। यही कारण है कि महिलाएं साड़ी से लेकर जींस-टॉप के साथ अलग-अलग बैग कैरी करती हैं। पहाड़गंज मार्केट (Paharganj Market) में पोटली बैग से लेकर लेदर बैग तक सभी प्रकार के बैग मिलते हैं।
कीमत की बात करें तो यहां पोटली बैग आपको 100 रुपये में, बोहो बैग यहां आपको 700 रुपए में और क्लच यहां 200 रुपए में, शोल्डर बैग 250 रुपए में और जूट बैग यहां आपको 600 रुपए में मिल जाएगा।
होमडेकोर के लिए बेस्ट हैं पहाड़गंज मार्केट
यहां आपको होम डेकोर का बेहद अच्छा सामान मिल जाएगा। यदि आप बेडशीट, पर्दे, कुशन आदि के लिए बेहतर बाजार की तलाश में हैं तो आप पहाड़गंज बाजार में आ जाएं। यह बाजार इन सामानों के लिए सबसे अच्छा है। यहां आपको हैंडवर्क और एम्ब्रॉयडरी बेड शीट और पर्दे, टेबल क्लॉथ के साथ बहुत सारे विकल्प मिलेंगे। यह बाजार आपके घर की सजावट के लिए सबसे अच्छी जगह है। इस मार्केट में आपको हैंडीक्राफ्ट चीजों का भी एक अच्छा ऑप्शन मिल जाएगा।
जानें टाइम और लोकेशन
इस बाज़ार की टाइम की बात करें तो यह बजार सुबह 10 बजे से लेकर रात 11 बजे तक खुला रहता है। इसकी लोकेशन की बात करें तो यह मार्केट पहाड़गंज मेन बाजार (Paharganj Main Market) के नाम से जाना जाता है। इसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन नई दिल्ली है। आप नीचे दी गई लोकेशन की मदद से भी यहां पहुंच सकते हैं।