Delhi-NCR में यहां मिलते हैं सबसे सस्ते काजू-बादाम अखरोट, झोले भरकर ले जाते हैं लोग
HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi-NCR) अभी बारिश का मौसम चल रहा है, लेकिन तीन महीने बाद सर्दी शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही खाने-पीने की आदतों में भी बदलाव आएगा। ठंडी तासीर वाले खाद्य पदार्थों की जगह ड्राई फ्रूट्स ले लेंगे, जिनका इस्तेमाल लड्डू, बर्फी और अन्य मिठाइयों में बढ़ जाएगा। चूंकि ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits) काफी महंगे होते हैं, इसलिए उन्हें खरीदने से पहले अलग-अलग बाज़ारों के ताज़ा रेट्स ज़रूर पता कर लें।
अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैं. यहां पर कई ऐसे मार्केट्स हैं, जहां पर आप उचित रेट पर ड्राई फ्रूट्स खरीद सकते हैं. लेकिन इन मार्केट्स में खारी बावली मार्केट की बात ही अलग है.
पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित खारी बावली मार्केट एशिया का सबसे बड़ा थोक बाजार (Asia's largest wholesale market) है, जो मुख्य रूप से ड्राई फ्रूट्स के लिए प्रसिद्ध है. यहां दुनियाभर के सभी तरह के ड्राई फ्रूट्स मिलते हैं, और अन्य बाजारों की तुलना में इनकी कीमतें काफी सस्ती होती हैं. यह बाजार अपनी विशेष पहचान के कारण पूरे भारत में जाना जाता है। आप यहां येलो लाइन मेट्रो से आसानी से पहुंच सकते हैं. (Delhi-NCR Dry Fruits Market)
यहां पर देसी के साथ- साथ विदेशी फ्रूट्स भी मिलते हैं-
यही वजह है कि दूसरे राज्यों से व्यापारी और दुकानदार भी यहां से देसी- विदेशी ड्राई फ्रूट्स की खरीदारी करते हैं. क्योंकि इस मार्केट में ड्राई फ्रूट्स काफी सस्ते मिलते हैं. खारी बावली मार्केट (Khari Baoli Market) में अफगानिस्तान, ईरान, तजाकिस्तान और अमेरिका सहित कई देशों से ड्राई फ्रूट्स का आयात होता है. इस मार्केट के अंदर एक लाइन में लगभग एक हजार से ज्यादा मसाले और ड्राई फ्रूट्स की दुकाने हैं. यहां पर थोक और रिटेल खरीदारी के लिए ग्राहकों की भिड़ लगी रहती है.
सुबह 10 बजे से 9 बजे तक खुला रहता है मार्केट-
इस मार्केट में आपको काजू, बादाम, अंजीर, किशमिश, मुनक्का, अखरोट, सूखी खुबानी, पिस्ता, केसर, छुहारा और खजूर जैसे देसी-विदेशी ड्राई फ्रूट्स उचित दामों पर मिल जाएंगे. हालांकि, पिछले साल की तुलना में इस साल कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है, फिर भी लोग यहां से खूब खरीदारी करते हैं.
यहां आप लगभग 800 से 900 रुपये प्रति किलो के हिसाब से काजू खरीद सकते हैं, जबकि अन्य जगहों पर यह 1100 रुपये से अधिक का मिल सकता है. यह बाजार सस्ते और उचित रेट पर ड्राई फ्रूट्स खरीदने के लिए एक बढ़िया जगह है.
अगर आप इस दिवाली पर ड्राई फ्रूट्स की खरीदारी करना चाहते हैं, तो खारी बावली मार्केट की विजिट जरूर करें. यहां आने के लिए नियरेस्ट मेट्रो स्टेशन चांदनी चौक (chandani chowk) है. वहीं, बाजार खुलने का समय सुबह 10 बजे से लेकर रात 9 बजे तक है. यहां से आप ड्राई फ्रूट्स के अलावा मसाले भी उचित रेट पर खरीद सकते हैं.