Delhi में इस जगह मिलते हैं सबसे सस्ते कपड़े, रेट जानकर हो जाएगा दिल खुश
Market in Delhi : जब भी बात सस्ते कपड़ों की खरीदी की होती हैं तो लोगों के मन में सबसे पहले राजधानी दिल्ली का ही ख्याल आता है। दिल्ली (Delhi Market) में कई ऐसे बाजार हैं जहां पर आपको काफी कम कीमत में ही कपड़े की खरीदी करने की होती है तो लोगों के मन में सबसे पहले दिल्ली का ही ख्याल आता है।
HR Breaking News (Cheap Market in Delhi)। दिल्ली में कई ऐसे बाजार हैं जहां पर आपको काफी कम कीमत में ही सोने की खरीदी कर सकते हैं। इन बाजारों में आपको कौड़ियों के भाव पर कपड़ों की खरीदी कर सकते हैं।
यहां पर आपको काफी कम कीमत के अंदर ही शानदार कपड़े (Cloth Market in Delhi) मिल जाते हैं। इन बाजारों में आप टॉप से लेकर हर एक चीज की खरीदी कर सकते हैं। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
जनपथ मार्केट को करें वीजिट
दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित जनपथ बाजार एक ऐसा मार्केट है, यहां पर बॉलीवुड हसीनों से लेकर दिल्ली एनसीआर के लोग शॉपिंग करने के लिए आते हैं। इस मार्केट (Janpath Market Location) में गर्मियों के लिए बहुत सारी वैरायटी मिल जाती है और बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं।
जैसे कि समर स्पेशल स्लीवलेस कॉटन की कुर्ती, ऑफिस वेयर शर्ट, पार्टी शर्ट, कोर्ट सेट, टॉप, लॉन्ग स्कर्ट और फुटवियर में स्लिपर्स, स्नीकर्स सब कुछ मार्केट (Janpath Market) में नए डिजाइन और सभी पैटर्न मार्केट में अवेलेबल होते हैं।
बाजार में इस रेट मिल रहे कपड़े
इस मार्केट में कॉटन की स्लीवलेस कुर्ती 250 रुपए में मिल जाती है। वहीं ऑफिस वेयर शर्ट 400 रुपए में, नॉर्मल शर्ट 300 रुपए में, टॉप 200 रुपए में, लॉन्ग स्कर्ट 250 रुपए में और कॉर्ट सेट (Cord set price in Janpath Market) 500 रुपए में मिल जाती है। इसके अलावा स्नीकर्स की कीमत के बारे में बात करें तो यहां पर आपको 250 रुपए और 100-200 रुपए में स्नीकर्स मिल जाते हैं।
यहां पर लड़कों के लिए समर शर्ट 100 से 200 रुपये में और जींस 400-500 रुपये में मिल जाती है। ऐसे में अगर आपको भी यूनिक और ट्रेडिंग कलेक्शन के कपड़े खरीदना पसंद है तो यहां शॉपिंग (Best Market for shopping) करने के लिए विजिट कर सकते हैं। इस बार मार्केट में कपड़ों का बंपर क्लेकशन मिल जाता है।
मार्केट की टाइम और लोकेशन
जनपथ मार्केट सुबह 10:00 से लेकर रात 9:30 तक खुली रहती है। इस मार्केट की लोकेशन के बारे में बात करें तो नजदीकी मेट्रो स्टेशन जनपथ (Janpath Market Metro Station) रहने वाला है। यहां आप सस्ते कपड़ों की खरीदारी कर सकते हैं।
सरोजिनी नगर
जनपथ मार्केट के अलावा दिल्ली में एक और मार्केट है जहां बेहद कम कीमतों पर कपड़े मिल जाते हैं। इस मार्केट का नाम है सरोजिनी नगर। दिल्ली की सरोजनी नगर का नाम देश-दुनिया में फेमस है। इस मार्केट को डिजाइनर कपड़े, जूते-चप्पल, होम होम डेकोरेशन जैसे सामनों के लिए सबसे सस्ता और अच्छा ऑप्शन माना जाता है। अगर आप सस्ते में ब्रांडेड और स्टाइलिश कपड़े खरीदना चाहते हैं, तो इस बाजार का रुख कर सकते हैं।
इस मार्केट में आपको जींस, टॉप, बच्चों के कपड़े, डिजाइनर बैग या फिर अन्य सामान बेहद कम दाम में मिल जाते हैं। यहां पहुंचना भी बेहद आसान है और मेट्रो कनेक्टिविटी मिल जाती है।