Delhi की इन 4 मार्केट में मिलते हैं सबसे सस्ते कपड़े, बाहर के दुकानदार भी यहीं से करते हैं खरीदारी
Delhi - दिल्ली देश की राजधानी है, इस वजह से यहां पर दुनिया के सबसे बड़े क्लोदिंग ब्रांड्स के स्टोर मिल जाते हैं। यहां के लोग फैशन के मामले में सबसे आगे रहते हैं। इसके लिए वे केवल बड़े और महंगे स्टोर्स पर निर्भर नहीं रहते हैं, बल्कि कई ऐसे स्थानीय बाज़ारों से भी खरीदारी करते हैं, जहां उन्हें किफायती दामों में लेटेस्ट फैशन के कपड़े मिल जाते हैं-
HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi) दिल्ली देश की राजधानी है, इस वजह से यहां पर दुनिया के सबसे बड़े क्लोदिंग ब्रांड्स के स्टोर मिल जाते हैं। यहां के लोग फैशन के मामले में सबसे आगे रहते हैं। इसके लिए वे केवल बड़े और महंगे स्टोर्स पर निर्भर नहीं रहते हैं, बल्कि कई ऐसे स्थानीय बाज़ारों से भी खरीदारी करते हैं, जहां उन्हें किफायती दामों में लेटेस्ट फैशन के कपड़े मिल जाते हैं। इससे उनकी जेब पर ज़्यादा बोझ नहीं पड़ता है और वे हमेशा स्टाइलिश दिखते हैं। (Delhi best shopping places)
सरोजनी नजर मार्केट-
दिल्ली में शॉपिंग का नाम लो, तो सबसे पहले सरोजनी नगर मार्केट (sarojani nagar market) का ही जिक्र किया जाता है। यहां पर लड़कियों से लेकर लड़कों तक के लिए एक से बढ़कर एक स्टाइलिश कपड़े मिलते हैं और वो भी बजट फ्रेंडली कीमतों पर। यही तो वजह है कि ज्यादातर कॉलेज स्टूडेंट्स तक यहां से शॉपिंग करना पसंद करते हैं।
चांदनी चौक-
पुरानी दिल्ली में स्थित चांदनी चौक मार्केट (chandani chowk market) में हमेशा लोगों की भीड़ रहती है। यहां पर एक के बाद एक बाजार लगे हुए हैं, जिसमें रेड-टू-वेअर क्लोद्स के साथ ही फैब्रिक तक खरीदने को मिलते हैं। इसके साथ ही यहां पर सेमी-प्रेशस जूलरी, हैंडबैग्स, परफ्यूम जैसी चीजें भी मिलती हैं। इसके साथ ही यहां पर इलेक्ट्रॉनिक्स और किचन से जुड़ा सामान भी मिलता है।
लाजपत मार्केट-
लाजपत मार्केट (lajpat market) भी सरोजनी की तरह ही युवाओं के बीच काफी पॉप्युलर है। यहां पर लेटेस्ट डिजाइन के टॉप्स से लेकर जींस और शॉर्ट्स व स्कर्ट्स तक आसानी से मिल जाती हैं, जिनकी कीमत 100 रुपये से लेकर 600 रुपये तक हो सकती है। ज्यादा कीमत वाले कपड़ों पर मोल-भाव भी आसानी से किया जा सकता है, जो आपके बजट को बिगड़ने नहीं देगा।
करोल बाग मार्केट-
करोल बाग (karol bagh market) को शॉपिंग पसंद लड़कियों के लिए फेवरिट स्पॉट माना जाता है। यहां पर सिर्फ वेस्टर्न ही नहीं बल्कि ट्रडिशनल क्लोद्स (traditional clothes) का भी रिच कलेक्शन शॉप्स पर मिलता है। शादी से जुड़ी चीजों जैसे लहंगा, जूलरी, कॉस्मैटिक्स (cosmetics) जैसी चीजें यहां आसानी से मिल जाती हैं, जिस वजह से यहां वेडिंग से जुड़ी शॉपिंग करने के लिए महिलाएं खासतौर पर ट्रैवल करके आती हैं।