home page

UP के 75 जिलों के 35 लाख किसानों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार ने तैयार का खास प्लान

UP News : उत्तर प्रदेश के किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने और आय में बढ़ौतरी करने के लिए योगी सरकार ने कई नई योजनाएं लागू की है जिनका किसानों को लाभ मिल रहा है। अब सरकार ने यूपी के 75 जिलों के 35 लाख किसानों को एक बड़ी सौगात दी है। अब इन किसानों को नई योजना के साथ जोड़ा जाएगा। चलिए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं - 
 | 
UP के 75 जिलों के 35 लाख किसानों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार ने तैयार का खास प्लान

HR Breaking News - योगी सरकार यूपी के हर वर्ग के लिए नए नए प्रोजेक्ट लेकर आ रही है। अब यूपी के किसान वर्ग के लिए योगी सरकार कुछ बेहतर करने वाली है। सरकार ने प्रेदश के किसानों को नई योजना से जोड़ने का मास्टर प्लान तैयार किया है। सरकार के इस फैसले से यूपी के 75 जिलों के 35 लाख किसानों को फायदा मिलेगा। 

25 लाख किसानों को मिलेगा फायदा - 

योगी सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 में किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) से 25 लाख नए किसानों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए सरकार ने सभी 75 जिलों में कमिश्नर और जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है। प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 71 लाख से ज्यादा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) से जोड़ा है। 

सरकार ने केसीसी करने का दिया आदेश - 

योगी सरकार अब प्रदेश के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) से जोड़ने और क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने का कार्य तेज कर दिया है। इस कार्य के अंतर्गत सहकारी और व्यवसायिक बैंकों की सहायता से कार्ड का वितरण किया जा रहा है। भारत सरकार ने किसानों को केसीसी (KCC) से जोड़ने के आदेश दिए हैं ताकि किसान लोन का लाभ उठा सकें। 

कियानों को मिलेगा फायदा - 


योगी सरकार ने खेती किसानी को फायदा का सौदा बनाने की योजना तैयार की है। जिसका उद्देश्य ग्रामीणों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना और कृषि को आर्थिक रूप से मजबूत करना है। किसान क्रेडिट कार्ड योजना  (Kisan Credit Card Scheme) से किसानों को आर्थिक सहायता मिलती है जिससे किसान साहूकारों के चूंगल में नही फंसते हैं। 

फसली ऋण के वितरण में दर्ज की गई तेजी-


किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत फसली ऋण वितरण में भी वृद्धि की जाने वाली है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को खेती के लिए आवश्यक धनराशि बैंक से कम ब्याज पर मिलने वाली है। जिससे वे उन्नत बीज, खाद, कीटनाशक आदि की खरीदी की जा सकती है। 


इसकी वजह से न सिर्फ उनकी पैदावार बढ़ती है, हालांकि आय भी दोगुनी होती है। प्रदेश सरकार ने आने वाले वित्तीय वर्ष में 25 लाख नए किसानों को केसीसी योजना से जोड़ने की योजना की प्लानिंग की जा रही है। इसके लिए जिला स्तर पर विशेष अभियान चलाए जाने वाली है। वहीं पात्र किसानों को चिन्हित कर कार्ड उपलब्ध कराया जाने वाला है।