Delhi की इस मार्केट में मिलते हैं सबसे सस्ते हैवी सूट सलवार, करवाचौथ से पहले कर लें अपनी शॉपिंग

Delhi Cheapest Market : जब भी त्योहारों या फिर कोई खास दिन होता है तो महिलाएं शॉपिंग करने का प्लान बनाती हैं। अगर आप भी करवाचौथ पर नए नए सूट सलवार पहनना चाहती हैं लेकिन शॉपिंग करने के लिए बजट कम है तो आपको चिंता करने की कोई जरूर नहीं है। आज हम आपको दिल्ली की उन मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां पर आपको बेहद ही कम रेट में अच्छी क्विलिटी के सूट सलवार मिल जाएंग। चलिए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं -

 

HR Breaking News (Delhi Cheapest Market)। अब कुछ ही दिनों में त्यौहारों और शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे मौके पर हर दिन एक अलग ऑउटफिट स्टाइल करना पड़ता है। ताकि हम खुद को सबसे अलग और खूबसरत दिख सकें। जब बात शॉपिंग की होती है तो सभी का बजट कम ही पड़ जाता है, लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।

हम आपको दिल्ली (Cheapest Market) के उन बाजारों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आपको स्टाइलिश और हैवी सूट सलवार कम से कम रे में मिल जाएंगे। यहां से शॉपिंग करने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं। यहां तक की व्यापारी भी कपड़े खरीदने के लिए इन्हीं बाजार में आते हैं। दिल्ली के इन फेमस बाजारों में शोरूम जैसा कपड़ा मिलता है वो भी कम रेट में।

अब आपको स्टाइल और ट्रेंडी सूट सलवार (Stylish and Trendy Suit Salwar Market) के ऑनलाइन वेबसाइटों पर ज्यादा पैसे देने की जरूरत नहीं है। दिल्ली की बाजारों में हैवी और स्टाइल बेहद ही कम रेट में मिल रहे हैं। अगर आप दिल्ली में शॉपिंग करने के लिए आ रहे हैं तो इन बाजार में जरूर विजिट करें। यहां पर आपको महंगे से महंगे ब्रांडिंड कपड़े कम रेट में मिल जाएंगे।

दिल्ली के इस बाजार में मिलते हैं सस्ते सूट -

दिल्ली शॉपिंग (Delhi Cheapest Market) करने आ रहे हैं तो आपने चांदनी चौक का नाम तो सुना ही होगा। दिल्ली की चांदनी चौक बाजार दुनिया भर में मशहूर है। आज हम आपको चांदी चौक के पास स्थित कटरा लेहस्वान बाजार के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां पर आपको वेडिंग सीजन के लिए बेहद कम रेट में और खूबसूरत सूट खरीद सकती हैं। यह मार्केट स्पेशल सूट के लिए दुनिया भर में पॉपुलर है। ऐसे में यहां आपको फैशन ट्रेंड के हिसाब से और सभी तरह के सूट का कलेक्शन देखने को मिल जाएगा।

यह आपको तरह-तरह के फैशनेबल सूट (Fashionable Suit Cheapest Market) की वैरायटी देखने को मिल जाएगी। कटरा लेहस्वान मार्केट में आपको स्टिच और अनस्टिच सभी तरह के सलवार-सूट काफी सस्ते में मिल जाएंगे। यहां आपको 300 रुपये से लेकर 3000 हजार तक के सूट मिल जाएंगे। जिनकी किसी शोरूम में कीमत बहुत ज्यादा होगी।

कटरा लेहस्वान मार्केट (Katra Lehswan Market) में आपको कटपीस कपड़ा भी सस्ते में मिल जाएगा। जिसे आप अपने किसी सूट की बाजू या नेकलाई पर या फिर पैच लगवा सकती हैं। अगर आपको कम बजट में बहुत सारी शॉपिंग करनी है तो चांदनी-चौक का कटरा लेहस्वान मार्केट बेस्ट ऑप्शन है।

जानिये इस बाजार तक पहुंचने का रास्ता -

चांदनी चौक (Chandni Chowk) बहुत ही ज्यादा भीड़-भाड़ वाला इलाका है। अगर आप यहां पर आ रहे हैं तो मेट्रो से ही पहुच सकते हैं। इस बाजार तक आने का यह सबसे आसान और सस्ता तरीका है। मेट्रो में जाने से आप यहां की भीड़ और रास्ते के ट्रैफिक से बच जाएंगी। कटरा लेहस्वान मार्केट (Katra Lehswan Market) में पहुंचने के लिए आपको चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन (Chandni Chowk Metro Station) पर उतरकर गेट नंबर 5 से बाहर निकलना होगा। यहां से यह मार्केट पास है। इसके अलावा आप खुद की गाड़ी में आ सकती हैं लेकिन आपको ट्रैफिक जाम परेशान करेगा।