Delhi की ये 5 जगहें रात 10 बजे के बाद रंगीन होती है, विदेशों जैसा होता है माहौल
Delhi nightlife : कई लोगों को रंगीन रातों में घूमने का काफी शौक होता है। कैसे मैं अगर आप भी नाइट लाइफ इंजॉय करने का शौक रखते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं दिल्ली के उन पांच जगह के बारे में जहां रात को 10 बजे के बाद विदेश जैसा रहता है माहौल।
HR Breaking News, Digital Desk- (Planning to enjoy nightlife) देश की राजधानी दिल्ली की नाइटलाइफ (Delhi nightlife)देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है क्योंकि दिल्ली में कई ऐसे नाइट आउट स्पॉट्स मौजूद हैं, जहां पर बेहतरीन खाने से लेकर पार्टी और डांसिंग आदि का लुत्फ उठाया जा सकता है।
अगर आप पार्टी या फिर दोस्तों के साथ नाइटलाइफ इन्जॉय करने की प्लानिंग कर रही हैं और ऐसी जगह की तलाश में हैं जहां आप फुल मौज-मस्ती कर सकें। तो आपके लिए क्लब से अच्छी जगह हो ही नहीं सकती।
इसलिए आज हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसे क्लब और कैफे(best club in delhi) के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप पार्टी करने के लिए अपने दोस्तों, परिवार वालों के साथ नाइटलाइफ घूमने का प्लान बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं।
समर हाउस कैफे, हौज खास
अगर आप दिल्ली में सस्ते में पार्टी (best place for enjoy nightlife) करना चाहती हैं, तो समर हाउस कैफे आपके लिए एकदम (Summer House Cafe)बेस्ट ऑप्शन है। यहां आप अपने दोस्तों के साथ घूमने, कॉन्टिनेंटल भोजन पर चिल करने और रात को डांस करने के लिए, आ सकती हैं। हालांकि, यह एक कैफे है लेकिन यह दिल्ली के किसी बेहतरीन नाइट क्लब से कम नहीं है। यहां आप पार्टी करने के लिए अपने दोस्तों के साथ वीकेंड पर आ सकती हैं।
किट्टी सू, कनॉट प्लेस
किट्टी सू, दिल्ली के सबसे अच्छे नाइट क्लबों (top night clubs list)में से एक है। आपको बता दें कि यह डीजे मैग की "दुनिया के शीर्ष 100 क्लबों" की सूची में शामिल होने वाला भारत का एकमात्र नाइट क्लब है। स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के डीजे यहां बजते हैं इसलिए ईडीएम से लेकर पॉप टू हाउस संगीत आदि (Kitty Su, Connaught Place) तक यहां आपको सब मिलेगा।
प्रिवी, कनॉट प्लेस
शहर के केंद्र में स्थित, प्रिवी दिल्ली (Privy, Connaught Place) में सबसे अच्छे पार्टी स्थानों में से एक है। इसमें बॉलीवुड नाइट्स से लेकर ईडीएम नाइट्स, वीआईपी लाउंज और एलईडी लाइट्स से जगमगाता एक विशाल डांस फ्लोर है। यहां खाने-पीने की भी खूब व्यवस्था है, जो आपके फूडी मूड को एकदम शांत कर देगा। अगर आपकी लड़कियों की टोली है, तो रात में गुरुवार के दिन प्रिवी जाना न भूलें।
क्लब बीडब्ल्यू, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी
अगर आप संगीत की शौकीन हैं तो दोस्तों के साथ आपको दिल्ली के बीडब्ल्यू क्लब (Club BW, New Friends Colony) में जरूर जाना चाहिए। यहां खुशनुमा माहौल में आप अपना सारा तनाव भूल जाएंगी। BW में आप अपने दोस्तों के साथ वीकेंड पर ज़रूर आएं। यहां का दीवाना कर देने वाले संगीत और बेहतरीन एंबिएंस वाले नाइट क्लब में आप जमकर मस्ती कर सकती हैं। इसमें एक ही जगह पर एक डांस फ्लोर, एक लाउंज और एक बार है। हालांकि, सजावट क्लासिक बीएनडब्ल्यू है, क्लब बीडब्ल्यू दिल्लीमें सबसे जीवंत पार्टी स्थानों में से एक है।
टॉय रूम, एरोसिटी
टॉय रूम की आठ देशों में शाखाएं हैं, और इसकी भारतीय शाखा एरोसिटी, दिल्ली में है, जो हिप हॉप, आर एंड बी और रॉक 'एन' रोल (Toy Room, Aerocity) को समर्पित है। अगर आप ऐसी जगह की तलाश में हैं जहां आप फुल मौज-मस्ती कर सकें। तो आपके लिए टॉय रूम क्लब से अच्छी जगह हो ही नहीं सकती।आप यहां अलग-अलग तरह के म्यूजिक इवेंट्स का मजा ले सकती हैं। साथ ही, इसकी सजावट मुख्य रूप से ग्रैफिटी, पॉप कल्चर और कॉमिक्स से प्रेरित है। यहां आपको बहुत अच्छा लगेगा एक बार आप अपने दोस्तों के साथ यहां ज़रूर आएं।