Delhi में घूमने की ये हैं 15 टॉप जगहें, दूसरे राज्यों से भी घूमने आते हैं लोग
HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi Tourist Places) अगर आप कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह सही समय है। दरअसल आज हम आपके लिए दिल्ली के 15 बेहतरीन पर्यटन स्थलों की सूची लाए हैं। इन जगहों में से कुछ कपल्स के लिए आदर्श हैं, जबकि अन्य परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए बेहतरीन हैं।
1- लाल किला-
पुरानी दिल्ली (Delhi) में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह सबसे पहला नाम आता है लाल किला का। लाल किले का निकटतम मेट्रो स्टेशन चावड़ी बाज़ार है।
2- इंडिया गेट-
दिल्ली में फैमिली और दोस्तों के साथ घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से सबसे पहला नाम आता है इंडिया गेट (India Gate) का। दिल्ली के बाराखंभा रोड मेट्रो स्टेशन से उतरकर पहुंच सकते हैं।
3- कुतुब मीनार-
अगर आप दिल्ली घूमने निकले हैं तो आप कुतुब मीनार (Qutub Minar) को कैसे मिस कर सकते हैं। इसका निकटतम मेट्रो स्टेशन कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन है।
4- चांदनी चौक-
अगर आप दिल्ली में घूमने के साथ-साथ शॉपिंग भी करना चाहते हैं तो आपको चांदनी चौक (chandani chowk) जाना चाहिए। यह दिल्ली का सबसे बड़ा थोक बाजार है।
5- जंतर मंतर-
दिल्ली में दोस्तों या परिवार के साथ घूमने के लिए आप जंतर मंतर जा सकते हैं। संसद मार्ग, कनॉट प्लेस के पास बना हुआ है।
6- अक्षरधाम मंदिर-
परिवार के साथ आप दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर जा सकते हैं। अक्षरधाम (Akshardham) मेट्रो स्टेशन ब्लू लाइन पर सबसे नज़दीकी मेट्रो रेल है।
7- हौज़ खास-
कपल्स के लिए दिल्ली में घूमने के लिए बेस्ट जगहों की बात करें तो हौज़ खास (Hauzkhas) का नाम सबसे पहले आता है।
8- हुमायूं का मकबरा-
दिल्ली में गर्मियों में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में हुमायूं का मकबरा (Humayun's Tomb) का नाम भी आता है। दरगाह निजामुद्दीन के सामने, मथुरा रोड पर है।
9- बहाई (कमल) मंदिर-
दिल्ली में घूमने की अच्छी जगहों में लोटस टैंपल भी शामिल है। यहां आप खूबसूरत बगीचे में अच्छा समय बिता सकते हैं।
10- राष्ट्रपति भवन-
यहां आपको वास्तुकला की अनोखी मिसाल देखने को मिलेगी। यहां जाने के लिए समय और टिकट का पता करके ही जाएं।
11- जामा मस्जिद-
यह भारत की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है जिसे मुगल बादशाह शाहजहां ने बनवाया था।
12- कनॉट प्लेस-
कपल्स के लिए ये जगह काफी शानदार है। खाने-पीने से लेकर शॉपिंग और घूमने का लुत्फ आप एक जगह ही उठा सकते हैं। (canaught palace)
13- सरोजिनी नगर मार्केट-
अगर आप दिल्ली में घूमने के साथ शॉपिंग करना चाहते हैं तो आपको सरोजिनी नगर मार्केट (sarojani market) जाना चाहिए।
14- वेस्ट टू वंडर पार्क-
निज़ामुद्दीन मेट्रो स्टेशन के पास बना वेस्ट टू वंडर पार्क बच्चों को साथ लेकर जाने के लिए दिल्ली में सबसे बेस्ट जगह है।
15- लोधी गार्डन-
दिल्ली में छुट्टी वाले दिन घूमने के लिए आप लोधी गार्डन जा सकते हैं। लोधी गार्डन तक आसानी से पहुंचने के लिए मेट्रो से जोर बाग स्टेशन जाए ।