महिलाओं के लिए सबसे अच्छी होती हैं ये शराब, सेवन करने से पहले जरूर जान लें नाम

Low Alcohol Drinks: आप जानते हैं कि आजकल शराब पीना एक फैशन की तरह आम बात हो गई हैं। इस मामले में नौजवान लडकों से लेकर लडकियां भी पीछे नहीं हैं। इसी के चलते हम आपको बताने जा रहे हैं कि लडकियों के लिए कौन सी शराब सबसे बेस्ट हैं....
 

HR Breaking News (नई दिल्ली)। Low Alcohol Drinks: जब दोस्तों के साथ आउटिंग पर जाना हो या किसी जन्मदिन पार्टी का आयोजन हो, तो आजकल ड्रिंक्स लगभग हर तरह के इवेंट के लिए सबसे पसंदीदा स्टार्टर बन गया हैं. जब बात ड्रिंक्स की होती है, तो आज हम उन ड्रिंक्स के बारे में बात करेंगे, जिन्हें अधिकतर महिलाएं पसंद करती हैं. कॉकटेल्स में 45 प्रतिशत अल्कोहल होता है. इसमें रम और व्हिस्की की मांग अधिक रहती है.


अधिकांश महिलाएं अपनी पहली ड्रिंक वोदका से ही पसंद करती हैं. इसमें अल्कोहल की मात्रा करीब 40 फीसदी तक होती है. इसके अलावा, टकीला भी लोगों को पसंद होता है.


यदि आपको साधारण स्वाद वाली शराब पसंद है, तो मोजिटो आपके लिए सबसे अच्छा ड्रिंक हो सकता है. इसमें ट्रॉपिकल रम को गन्ने के रस और सोडा के साथ मिलाकर तैयार किया जाता है. इसमें लगभग 13 फीसदी के करीब एल्कोहल होता है.


व्हाइट चॉकलेट मार्टिनी मलाईदार होती है. यह चॉकलेट लिकर और बेलीज़ आयरिश क्रीम के साथ मिलाकर तैयार की जाती है.


कई लोग होते हैं जिनका दिन ब्रेकफास्ट से शुरू होता है. गर्मियों में चिल्ड बीयर की डिमांड अधिक रहती है. इसमें 5-8% एल्कोहल होता है.