UP का यह बाजार है Delhi के करोल बाग से भी सस्ता, मात्र इतने रुपये में भर जाएंगे थैले

UP News : वैसे तो यूपी में बाजार की कोई कमी नहीं है, लेकिन दिल्ली की तुलना में यूपी के बाजार में सामान के रेट थोड़े ज्यादा देखे जाते हैं। ज्यादातर लोग शापिंग करने के लिए दिल्ली के करोल बाग में एंट्री लेते हैं, लेकिन आज हम आपको यूपी (UP Markets) के एक ऐसे बाजार के बारे में बताने वाले हैं, जो दिल्ली के करोल बाग से भी सस्ता कहा जाता है। आप इस मार्केट में बेहद सस्ते में शापिंग कर सकते हैं।
 

HR Breaking News : (UP News) यूपी का एक शहर अपने कारोबार के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। प्रदेश में कई फेमस मार्केट है, लेकिन यहां के एक नाम चिन बाजार की बात ही अलग है। यूपी का ये मार्केट क्वालिटी, सामान, रेट में सीधे दिल्‍ली की करोल बाग (Karol Bagh in Delhi) को टक्‍कर देता है। आप इस मार्केट से कुछ ही रुपये में थैला भर सामान ले जा सकते हैं।

ये हैं कानपूर की बेहद सस्ती मार्केट 


आप चाहे तो शापिंग के लिए कानपूर जा सकते हैं। इस मार्केट (UP Markets Updates) में कच्ची और पक्की मिलाकर 500 से ज्यादा दुकानें हैं। आप इन दुकानों में सस्ते में बच्चों के कपड़े, लड़कियों के लिए सलवार-कुर्ते, जींस-टॉप से लेकर बड़ों के लिए कपड़ों, आर्टिफ‍िशियल ज्वेलरी कम कीमत में खरीद सकती है। कानपूर के इस मार्केट में शादी के लिए लड़कों और दुल्हन के लिए सारा सामान बेहद सस्ते में ले सकते हैं।

शिवाला बाजार कहलाता है कानपुर का दिल 


कानपुर की फेमस मार्केट (Famous Market of Kanpur) शिवाला बाजार है। इसर मार्केट का नाम भगवान शंकर के शिवालय से शिवाला पड़ा है। बता दें कि कानपुर शहर के बीचोंबीच बड़ा चौराहा है, जहां ये बाजार लगाया जाता है। शिवाला बाजार (Shivala Bazaar) में नवजात बच्चों के बेबी सूट, कॉटन के जूतों से लेकर पिलो तक सब बेहद सस्ते दाम में अच्छी क्ववालिटी के साथ आप ले सकते हैं। यहां पर पूरा कांबो पैक भी मिलता है। सर्दियों में बच्चों के लिए भी आप यहां सही रेंज में शापिंग कर सकेंगे। 


महिलाओं की शापिंग के लिए बेस्ट है ये जगह


लड़कियों के लिए शापिंग करने की यह बेस्ट जगह है। इस मार्केट (kanpur Shivala Bazaar) में सलवार-कुर्ते, फ्रॉक, जींस-टॉप, हाईनेक सूट, डिजाइनर आउटफिट, रंग बिरंगे दुपट्टों की सैकड़ों दुकानें लगाई जाती हैं। कानपूर का ये बाजार बेहद लोकप्रिय है। खासतौर पर तो महिलाओं के लिए यहां सस्ती रोजमर्रा की साड़ियों ही नहीं बल्कि जार्जेट, सिफान, कॉटन और सिल्क के साथ महंगी बनारसी साड़ी की दुकानें भी लगती हैं। साड़ी के साथ ही मैचिंग ब्लाउज, पेटीकोट से लेकर फाल-पीको की व्यवस्था भी मिलती है।  

 सजावट का सामान भी होगा उपलब्ध


अब दिवाली आने को हैं तो ऐसे में आप इस मार्केट (UP Best market) से आर्टीफीशियल ज्वेलरी, घर-दुकान या ऑफिस की सजावट का सामान, क्रॉकरी का सामान भी बेहद सस्ते में ला सकते हैं। कानपूर के शिवाला बाजार में सब कुछ मिलेगा। शादी-ब्याह में यूज होने वाले सामान से लेकर दोना-पत्तल तक सारा सामान आपको यहां बेहद कम रेट में मिलेगा।


कैटरर्स औऱ डेकोरेटर्स की लगी रहती है भीड़


कानपूर (kanpur market) का दिल कहे जाने वाले इस मार्केट में शादी के लिए दुल्हन के लिए सब कुछ उचित दाम पर मिलता है। दुल्हन का लहंगा और ये ज्वेलरी आप कम दाम में किराये पर ले सकते हैं। इतना ही नहीं इस मार्केट में दूल्हे की पगड़ी, टाई, मोचड़ी, शेरवानी से लेकर रेडीमेड सूट की पूरी वैरायटी देखने को मिलेगी। शादी के लिए आर्टीफीशियल फ्लावर, बुके के साथ गेंदा-गुलाब से लेकर महंगे विदेशी फूलों की दुकानें भी यहां लगाई जाती हैं। यहां पर शादी के सीजन में सजावट का सामान खरीदने के लिए कैटरर्स औऱ डेकोरेटर्स की भीड़ लगी रहती है। 

शादी से जुड़ा सारा सामान मिलेगा सस्ता


इसके साथ ही कानपूर में शिवाला (Shivala Bazaar in Kanpur) की तंग गलियों से गुजरते ही अंदर चौक बाजार भी आता है, जहां आपको स्टील, तांबे-पीतल, एल्युमिनियम से लेकर सारे बर्तन देखने को मिल जाएंगे। घरेलू यूज के साथ ही शादी ब्याह में यूज होने वाली कढ़ाही तक पूरी रेंज दिखेगा।


चौक बाजार में आप शादी के लिए मनपसंद डिजाइन के कार्ड भी सेलेक्ट कर सकते हैं। यहां 10 रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक का वेडिंग कार्ड आपको कई डिजाइन में देखने को मिलेगा।