home page

Winter Shopping : दिल्ली में यह है सबसे सस्ते 5 कंबल मार्केट, किलो के भाव में मिलते हैं blanket

Winter Shopping : अब कुछ ही दिनों दिवाली का त्योहार आने वाला है और अब कुछ ही दिनों में हल्की-हल्की ठंड शुरू हो जाएगी। ऐसे में सर्दियों के मौसम में कंबल और रजाई की मांग बढ़ जाती है। अगर आप भी सर्दियों के लिए नए blanket खरीदना चाह रहे हैं तो दिल्ली के इन 5 कंबल मार्केट (Blanket Market of Delhi) में जा सकते हैं, जहां से आप बेहद सस्ते में कंबल ले सकते हैं।
 | 
Winter Shopping : दिल्ली में यह है सबसे सस्ते 5 कंबल मार्केट, किलो के भाव में मिलते हैं blanket

HR Breaking News : (Winter Shopping) राजधानी दिल्ली में तो सर्दियों की शुरुआत होते ही गर्म कपड़ों और कंबलों की बड़े स्तर पर खरीददारी शुरू हो जाती है। दिल्ली में ऐसे कई मार्केट है, जहां से आप थोक में खरीदारी कर सकते हैं। अगर सर्दियों की शॉपिंग सस्ते में करने का सेाच रहे हैं तो आज हम आपको दिल्ली के ऐसे बाजारों (Delhi markets) के बारे में बताने वाले हैं, जहां पर आप बेहद सस्ते में सर्दियों की शॉपिंग कर सकते हैं। 

 

 

दिल्ली का फेमस है सीलमपुर बाजार


दिल्ली के सीलमपुर बाजार (Seelampur Market in Delhi) के कई वीडियो सामने आने लगते हैं। इस मार्केट में एक से एक थोक के भाव में कंबल मिल जाते हैं। वैसे तो दिल्ली के सीलमपुर का बाजार खासतौर पर सस्ते कपड़ों और घरेलू सामान के लिए जाना जाता है, लेकिन सर्दियों के आते ही यहां पर कंबल का एक खास बाजार लगता है। इस बाजार में किलो के भाव से कंबल बेचे जाते हैं। इस मार्केट में सर्दियों के कंबल, रजाई, और बेडशीट थोक और खुदरा में खरीद सकते हैं, इनकी शुरआत 200 रुपये से हो जाती है। इस बाजार में सुबह के समय खरीदारी करना सबसे सही रहती है, क्योंकि दिन भर में यहां भीड़ बढ़ जाती है।

कैसा है दिल्ली का सदर बाजार


दिल्ली का सदर बाजार (Delhi's Sadar Bazaar) भी सबसे बड़े थोक बाजारों में शामिल होता है। दिल्ली के इस बाजार में कंबल और रजाई कम कीमत पर मिल जाती हैं। इस मार्केट में आपको हर डिजाइन और हर क्वालिटी के कंबल बेहद कम कीमत में मिल जाते हैं। दिल्ली के इस मार्केट में क्वालिटी के हिसाब से रेट तय किए जाते हैं। इन कंबल की कीमत (Sadar bazaar price of blanket) 150 से 1000 रुपये तक हो सकती है। साथ ही थोक में खरीदने पर यहां अच्छा डिस्काउंट भी मिल जाता है।

गांधी नगर बाजार में कंबल के रेट


गांधी नगर मार्केट (Gandhi Nagar Market Blanket Price) भी कंबलों की बिक्री के लिए खूब फेमस है। यहां पर कपड़ों का थोक बाजार है। इस बाजार की खास बात यह है कि यहां से बहुत से कपड़ा व्यापारी कंबल खरीदने के लिए आते हैं। ये मार्केट थोक दाम, खासकर ऊनी और सूती कंबलों के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। बता दें कि दिल्ली के गांधी नगर मार्केट में 250 में 800 रुपये की कीमत में अच्छे कंबल मिल जाते हैं। 

लाजपत नगर मार्केट की खासियत


इसके साथ ही लाजपत नगर मार्केट (Lajpat Nagar Market) में कंबल आपको काफी कम दाम में मिल जाते हैं। यहां आप सस्ते और महंगे कंबल भी ले सकते हैं।इन कंबलों में कई ब्रांड भी शामिल हैं, जिनकी कीमत 2,500 से 5,000 तक हो सकती है। वहीं, आपको इस मार्केट में नॉर्मल कंबल 400 से 800 रुपये में मिल जाते हैं।

करोल बाग भी करें विजिट


आप सर्दियों के लिए अच्छे और किफायती कंबल करोल बाग से भी ले सकते हैं। दिल्ली (Delhi ka karol bagh market) का यह बाजार थोड़ा प्रीमियम क्वालिटी के लिए फेमस है। इस मार्केट में ब्रांडेड और नॉन-ब्रांडेड कंबल दोनों ही कम रेट में मिल जाते हैं। इस मार्केट में कंबल की शुरुआत 500 से 2000 हजार के बीच हो जाती है। अगर आप थोड़ा महंगा और लंबे समय तक चलने वाला कंबल चाहते हैं तो इस बाजार में विजिट कर सकते हैं।