Winter Cloths Cheapest Markets : सर्दियों के लिए करनी है कपड़ों के खरीदारी तो इन बाजारों से करे शॉपिंग, मिलेगा ब्रांडेड सामान

Cloths Cheapest Markets : सर्दियों का मौसम आ गया है और ऐसे में ज्यादातर लोग कपड़ों के खरीदारी करने की सोचते है तो आज हम आपको बताने जा रहे है उन बाजारों के बारे में जहां पर आपको बेहद कम कीमत में ढ़ेरों सारा सामान मिल जाएगा। इन मार्केट्स में आपको सर्दियों के कपड़ों की अच्छी रेंज मिलेगी, बस आपको अपनी जरूरत और बजट के अनुसार मार्केट चुननी होगी। आइए जानते है दिल्ली के उन बाजारों के बारे में पूरी जानकारी।
 

HR Breaking News : (Winter Cloths Markets) मानसून के सीजन के जाने के बाद ठंड के मौसम ने दस्तक दे दी है। ऐसे में अगर आप भी सर्दियों के मौसम के लिए शॉपिंग करने की प्लानिंग कर रहे हैं और किसी ऐसे बाजार की तलाश कर रहे हैं तो आपको बेहद कम कीमत में काफी ज्यादा कपड़े मिल जाए वो भी एकदम बढ़िया क्वालिटी के तो आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं उन बाजारों की लिस्ट में सर्दियों के ढेरो सारे कपड़े मिल जाएंगे।

 


Tilak Nagar Market 


आप चाहे तो दिल्ली (Delhi cheapest cloth market) के तिलक नगर मार्केट में शॉपिंग के लिए जा सकते हैं। इस मार्केट में आपको सर्दियों के खूब सारे कपड़े और कलेक्शन देखने को मिलेंगे। जहां पर आपको सिर्फ 100 रुपए में बेस्ट स्वेटर जैकेट से सर्दियों के तमाम कपड़े रिजनेबल रेट पर देखने को मिलेंगे।

 


Gandhi nagar Market 


दिल्ली का गांधीनगर मार्केट (Gandhinagar Market in Delhi) भी सर्दियों के कपड़ों के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। आप इस मार्केट में होलसेल में कपड़े खरीदे सकते हैं। दिल्ली के इस बाजार में आपको एक से बढ़कर एक विंटर कलेक्शन देखने में मिल जाएंगे। आप सर्दियों के लिए शॉल हो स्वेटर सब कुछ आपको सस्ते दामों में मिल जाएंगे।


Tibet Market in Majnu ka Tila


दिल्ली के मजनू के टीला में तिब्बत मार्केट (Tibet Market in Majnu ka Tila) वूलन कपड़ों के लिए बेस्ट है। इस मार्केट में आपको ट्रेडिंग कपड़े देखने को मिल जाएंगे। हालांकि आप इस मार्केट में सोमवार के अलावा किसी भी दिन जा सकते हैं। क्योंकि सोमवार को यह बाजार बंद रहता है।


Lakshmi Nagar Market


दिल्ली का लक्ष्मी नगर बाजार (Lakshmi Nagar Market) भी दुनियाभर में फेमस है। यहां पर आपको सस्ते और कम दामों में कपड़े मिलते हैं। इस बाजार में आपको 200 रुपए में आसानी से कपड़े मिल जाएंगे। इतना ही नहीं इस बाजार में आपको गरम मौजे से लेकर शॉल स्वेटर तक सब कुछ देखने को मिल जाएगा।


Sarojini Nagar Market 


दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar Market in Delhi) से कौन वाकिफ नहीं है। दिल्ली का सरोजिनी नगर मार्केट सस्ते बाजारों में टॉप पर आता है। इस मार्केट में आप 500 रुपये में झोला भर शापिंग कर सकते हैं। आप सर्दियों के मौसम में यहां पर विंटर कलेक्शन भी कम कीमत में देख सकते हैं।