Ind Vs Nz live Update: शास्त्री को पता चली धवन की अहमियत, बोले अन्याय है ये
 

पहले वनडे में कप्तान शिखर धवन की अर्धशतकीय पारी के बाद रवि शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया है। जिससे पता चलता है कि हेड कोच पद छोड़ने के बाद शास्त्री को धवन की अहमियत का अंदाजा हो गया है। आइए जाने लेटेस्ट अपडेट
 
 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, शिखर धवन ने ऑकलैंड वनडे में कमाल की कप्तानी पारी खेली. धवन ने 77 गेंदों में 72 रन बनाए और साथ ही शुभमन गिल के साथ शतकीय साझेदारी की. धवन की इस पारी के बाद भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने धवन की बड़ी तारीफ की. साथ ही उन्होंने माना कि कप्तान के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद धवन को वो तारीफ नहीं मिलती जिसके वो हकदार हैं. रवि शास्त्री ने माना कि आकर्षण का केंद्र हमेशा विराट और रोहित रहते हैं लेकिन धवन वनडे क्रिकेट में कुछ कम नहीं.


शास्त्री ने एमेजॉन प्राइम से बातचीत में कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो स्पॉटलाइट विराट कोहली और रोहित शर्मा पर ही रहती है. लेकिन अगर आप उसके वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड को देखो तो आपको कुछ पारियां ऐसी मिलेंगी जिसमें उन्होंने टॉप टीमों के खिलाफ बड़े मुकाबले खेले हैं जो शानदार रिकॉर्ड है. ‘

शास्त्री ने माना धवन के पास हर तरह के शॉट्स
रवि शास्त्री ने कहा कि धवन के पास तेज गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाने के लिए हर शॉट मौजूद है. साथ ही उन्होंने उनके बाएं हाथ के बल्लेबाज होने का बड़ा फायदा भी बैठाया. शास्त्री ने कहा, ‘ टॉप ऑर्डर में बाएं हाथ के बल्लेबाज की मौजूदगी से काफी अंतर पैदा होता है. धवन के पास वर्ल्ड क्लास तेज गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाने के सभी शॉट्स हैं. उनके पास ड्राइव, कट-पुल सबकुछ है. मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड में उनका अनुभव फायदेमंद होगा.’


शास्त्री को अब आई धवन की याद?
बता दें रवि शास्त्री 13 जुलाई 2017 को टीम इंडिया के हेड कोच बने थे. वो 2021 टी20 वर्ल्ड कप तक इस पद पर रहे. उनके ही कार्यकाल के दौरान धवन को पहले टेस्ट क्रिकेट और फिर टी20 क्रिकेट में अनदेखा किया गया. अब हेड कोच पद से हटने के बाद उन्हें धवन के टैलेंट और प्रतिभा की याद आ रही है.