UPSC Success Story: अखबार बेच किया गुजारा, कोचिंग के लिए नहीं थे पैसे, उधार के नोट्स मांगकर बन गए IAS ऑफिसर 

UPSC Success Story/ IAS Nirish Rajput : यूपीएससी की परीक्षा में सफल अभ्यार्थी की मेहनत के किस्से सुनकर हर कोई चौंक जाता है। उन्होंने किस मुश्किल दौर से गुजरकर यूपीएससी की परीक्षा पास की आज हम आपको ऐसे शख्स की कहानी बताना चाह रहे हैं, जिसने आईएएस ऑफिसर बनने से पहले अखबार तक बेचे। उस दौरान उसे एक दोस्त ने भी दोखा दे दिया। हम बात कर रहे हैं IAS निरीश राजपूत की।  जानते हैं  निरीश राजपूत की आईएएस बनने की स्टोरी.. 
 

HR Breaking News, (डिजिटल न्यूज): कौन कहता है आसमां में छेद नहीं होता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो! यह कर दिखाया है मध्य प्रदेश के रहने वाले निरीश राजपूत (IAS Nirish Rajput) ने। जिसने जिंदगी में ठोकरें खाकर IAS ऑफिसर बनने के मुकाम पर पहुंचे। निरीश राजपूत IAS ऑफिसर बनने की डगर इतनी आसान नहीं थी। उनको इसके बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। उनको अखबार तक बेचने पड़े। दोस्त ने भी दोखा दे दिया। 

इसे भी देखें : कभी खराब इंग्लिश बोलने पर उड़ते थे मजाक, गांव की इस छोरी ने IAS अफसर बनकर की सबकी बोलती बंद

मध्य प्रदेश के रहने वाले निरीश राजपूत (IAS Nirish Rajput) अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक समय पर उन्होंने आर्थिक हालात से लड़ने के साथ ही एक खास दोस्त का धोखा भी सहन किया था। उस धोखे ने ही उन्हें यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) देने के लिए तैयार किया। जानिए आईएएस निरीश राजपूत की सक्सेस स्टोरी (IAS Success Story)। आप भी इनसे प्रेरणा ले सकते हैं।

कभी अखबार बेच करते थे गुजारा


आईएएस निरीश राजपूत (IAS Nirish Rajput) ने अपनी जिंदगी के काफी कठिन पल देखे हैं। उनके पिता एक दर्जी थे और निरीश के पास अपनी फीस भरने के भी पैसे नहीं होते थे। निरीश घरों में अखबार बांटकर अपनी फीस के रुपये जुटाते थे। उन्होंने BSc. और MSc., दोनों में टॉप किया था। इतने कठिन हालात होने के बावजूद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी की और सफल होकर आईएएस ऑफिसर बन गए।

दोस्त ने दिया था बड़ा धोखा


निरीश राजपूत (IAS Nirish Rajput) घर के आर्थिक हालात से तो जंग लड़ ही रहे थे, उनके एक अजीज दोस्त ने भी धोखा देकर उनकी मुश्किलें बढ़ा दी थीं। निरीश के दोस्त ने यूपीएससी (UPSC) कोचिंग इंस्टिट्यूट खोला था। निरीश उसमें छात्रों को पढ़ाते थे। लेकिन 2 सालों की मेहनत के बाद जब संस्थान अच्छी तरह से चलने लगा तो उस दोस्त ने निरीश को वहां से निकाल दिया।

और देखें : IAS टीना डाबी जैसलमेर की कलेक्टर नियुक्त, जानें एक IAS ऑफिसर को कितनी मिलती है सैलरी और सुविधाएं

दूसरे दोस्त ने की मदद


इस धोखे के बाद निरीश दिल्ली चले गए थे। वहां उन्होंने यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी कर रहे एक दोस्त से नोट्स उधार लिए। दरअसल, निरीश के पास कोचिंग ज्वाइन करने के भी रुपये नहीं थे। हालांकि अपनी मेहनत के दम पर निरीश 370वीं रैंक हासिल कर IAS ऑफिसर (IAS Officer) बन गए।