दुनिया का सबसे महंगा खरबूजा, कीमत इतनी कि खरीद लें लग्‍जरी कार

ये हैं दुनिया का सबसे महंगा खरबूजा । इतनी कीमत में तो भारत में Mahindra Thar आ जाएगी। लेकिन ये फल अपनी मिठास और हाई प्राइस के लिए जाना जाता है, आखिर ये इतना महंगा क्यों है? आइए जानते हैं.
 

HR Breaking News : फलों को इसलिए खाया जाता है क्योंकि इससे सेहत को काफी फायदे होती हैं, और ऐसा ही एक खास फ्रूट है खरबूजा, जो कई लोगों का पसंदीदा है. ये पोटेशियम से भरपूर होता है, जो इसे हाई ब्लड प्रेशर और दिल के मरीजों के लिए अहम बनाता है. हालांकि आप बाजार में खरबूजे 100 रुपये प्रति किलोग्राम से कम कीमत पर मिल जाते हैं, लेकिन इस फल की एक असाधारण किस्म भी है जिसकी कीमत आपको हैरान कर सकती है. इसकी कीमत हजारों में नहीं बल्कि लाखों में है, जो भारत में एक महिंद्रा थार की कीमत के बराबर है.

 

 


खरबूजे हमेशा डिमांड में रहते हैं और आमतौर पर अप्रैल से मई तक 50 रुपये से 60 रुपये प्रति किलोग्राम तक उपलब्ध होते हैं, कभी-कभी 100 रुपये के आसपास भी पहुंच जाते हैं. हालांकि, आज, हम आपको खरबूजे की एक ऐसी किस्म से रूबरू कराएंगे जो दुनिया की सबसे महंगी किस्मों में से एक है. 

दुनिया का सबसे महंगा फल -


ये अनोखा खरबूजा खास तौर से जापान में उगाया जाता है और इसे 'युबारी किंग' (Yubari King) के नाम से जाना जाता है. ऐसा माना जाता है कि यह दुनिया का सबसे कीमती फल है, जिसकी खेती सिर्फ जापान (Japan) के होक्काइडो आइलैंड (Hokkaido Island) पर युबरी (Yubari) शहर में की जाती है. शहर की जलवायु युबरी खरबूजे की खेती के लिए आदर्श रूप से अनुकूल है, यही वजह है कि इसका नाम ऐसा रखा गया है.


20 लाख तक में हुई नीलामी -


युबारी किंग की असाधारण मिठास और स्वाद का कारण युबारी शहर में दिन और रात के बीच तापमान में भारी उतार-चढ़ाव है. ऐसा कहा जाता है कि तापमान में जितना अधिक अंतर होगा, खरबूजा उतना ही मीठा और स्वादिष्ट बनेगा. जो बात युबरी किंग को अलग करती है वह ये है कि इसे सिर्फ बेचा ही नहीं जाता है, बल्कि इसकी नीलामी की जाती है. साल 2022 में, एक युबरी किंग ने नीलामी में 20 लाख रुपये की हैरान करने वाली कीमत हासिल की थी, और इसे 18 लाख रुपये में भी बेचा जा चुका है. बता दें कि भारत में एस यूवी महिंदा थार की कीमत 12 से 20 लाख रूपये के बीच है. 


न्यूट्रिशन से भरपूर है युबारी किंग -


अपने बेहतरीन टेस्ट के अलावा, युबारी किंग में इम्यूनिटी बूस्ट करने वाले गुण भी मौजूद हैं. ये शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला संक्रमण रोधी फल माना जाता है. इसमें पोटेशियम (Potassium) की मौजूदगी के अलावा, ये विटामिन सी (Vitamin C), फॉस्फोरस (Phosphorus), विटामिन ए (Vitamin A) और कैल्शियम (Calcium) का भी रिच सोर्स है.