home page

2024 New Maruti Swift : मारुति की नई स्विफ्ट हो गई लॉन्च, पहले वाली से 25 हजार रुपये महंगी, भर भरकर दिए हैं फीचर

New Maruti Swift Launch : भारत की प्रमुख कार निर्माता Maruti Suzuki की ओर से New Swift 2024 को लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से Swift Facelift में किस तरह के फीचर्स को दिया जा रहा है। इसे कितने वेरिएंट के विकल्‍प के साथ लाया गया है। कितना दमदार इंजन Swift 2024 में मिलता है और इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।
 | 
2024 New Maruti Swift : मारुति की नई स्विफ्ट हो गई लॉन्च, पहले वाली से 25 हजार रुपये महंगी, भर भरकर दिए हैं फीचर

HR Breaking News, Digital Desk - मारुति सुजुकी ने नई जनरेशन स्विफ्ट हैचबैक को भारत में लॉन्च कर दिया है. नई स्विफ्ट LXi, VXi, VXi (O), ZXi और ZXi+ जैसे पांच वेरिएंट में उपलब्ध कराई गई है. इसकी कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होकर 9.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. नई स्विफ्ट पहले वाली से करीब 25,000 रुपये महंगी है. 


नया इंजन के साथ स्विफ्ट


डिजाइन, इंटीरियर और इंजन के मामले में नई स्विफ्ट पहले के मुकाबले काफी बदली है. नई स्विफ्ट में सुजुकी का नया 1.2 लीटर Z-Series पेट्रोल इंजन लगा है, जो माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ या बिना मिल सकता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आता है. यह 82PS पावर और 112Nm टॉर्क देता है. 


नई स्विफ्ट का माइलेज


नई स्विफ्ट के साथ बेहतरीन माइलेज का दावा किया गया है, मैनुअल गियरबॉक्स वेरिएंट्स 24.8kmpl और AMT वाले 25.72 kmpl तक का माइलेज दे सकते हैं. कंपनी का दावा है कि माइलेज में 10% (मैनुअल) और 14% (AMT) की बढ़ोत्तरी हुई है. नई स्विफ्ट की लंबाई 3860mm, चौड़ाई 1735mm और ऊंचाई 1520mm है.


नई स्विफ्ट के कलर ऑप्शन


नई स्विफ्ट छह मोनोटोन कलर- सिज़लिंग रेड, लस्टर ब्लू, नॉवेल ऑरेंज, मैग्मा ग्रे, स्पलेंडिड सिल्वर और पर्ल आर्कटिक व्हाइट में उपलब्ध है. इसके अलावा तीन डुअल-टोन रंग ऑप्शन- सिज़लिंग रेड + मिडनाइट ब्लैक रूफ, लस्टर ब्लू + मिडनाइट ब्लैक रूफ, पर्ल आर्कटिक व्हाइट + मिडनाइट ब्लैक रूफ भी मिलते हैं. कंपनी को इसकी करीब 10 हजार बुकिंग मिल चुकी हैं.


नई स्विफ्ट के फीचर्स


टॉप मॉडल ZXi+ में कई अच्छे फीचर्स होंगे, जैस- ड्राइवर फोकस्ड कॉकपिट, डिजिटल एसी कंट्रोल पैनल, 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सुजुकी कनेक्ट, वायरलेस फोन चार्जर, अर्कमिस सराउंड सेंस साउंड सिस्टम, टाइप-ए और सी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट्स, हिल होल्ड कंट्रोल, 16 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, LED फॉग लैम्प्स और LED टेललैम्प्स आदि.

News Hub